1 Meter Me Kitne Foot Hote Hai

1 Meter Me Kitne Foot Hote Hai यह जानने से पहले हमें यह जानना ज्यादा जरूरी है कि मीटर क्या होता है? आज के जमाने में इंटरनेट ने इतना तरक्की कर लिया है की कुछ भी जानना अब कोई मुश्किल नहीं रहा सब आसानी से इंटरनेट के जरिए पता चल जाता है। लेकिन कभी-कभी अगर आपके पास समय पर मोबाइल ना रहा या आपके मोबाइल का इंटरनेट नहीं चला तो उस समय आप क्या करेंगे?

इसलिए हमें कुछ बेसिक चीजों का ज्ञान हमेशा रखना चाहिए 1 मीटर में कितने फुट होते हैं यह जानने के लिए सबसे पहले हमें मीटर को फुट में और फुट को मीटर में बदलना पड़ता है ।

यह मापने का एक गणितीय प्रक्रिया है। किसी भी लंबाई को हम मीटर के द्वारा ही नापते हैं

लंबाई मापने की यूनिट मीटर होता है। वजन और नाप के अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो द्वारा निर्धारित किया गया है।

1 मीटर 3.28 फिट बराबर होता है और 1 मीटर में 3.28 फिट होते हैं।

तो आइए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि 1 Meter Me Kitne Foot Hote Hai जिससे कभी आवश्यकता पड़ने पर आपको यह जानने में आसानी हो।

फूट क्या होता है ? Foot Kya Hai

1 मीटर में कितने फुट होते हैं यह जानने के साथ-साथ यह भी जानना उतना ही आवश्यक है कि फूट क्या होता है? और इसका उपयोग कहां किया जाता है फूट  एक लैटिन भाषा PES Manual is से लिया गया है। फुट को ft के सिंबल से प्रदर्शित करते हैं।

मीटर  परिमाप की तुलना में Ft बहुत छोटा परिमाप होता है यह 1 मीटर के जैसा s.i. यूनिट में लंबाई नापने का परिमाप होता है। लंबाई 1 मीटर यूनिट से मापना थोड़ा समस्या होगी । वही चीज को अगर हम लंबाई फिट यूनिट से मापने में आसानी होती है।

मीटर का मतलब क्या होता है ?

मीटर को फुट में बदलने से पहले आपको यह जानना ज्यादा जरूरी है कि मीटर क्या होता है? तो आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि मीटर क्या है ?

किसी भी लंबाई और चौड़ाई को मापने का मीटर एक इकाई होता है। International Bureau of Weights and Measures द्वारा मीटर को निर्धारित किया जाता है।

अलग-अलग तरीके से अलग-अलग जगहों पर यूज किया जाता है। अधिकतर मीटर का यूज़ दर्जी लोग करते हैं उन्हें हर रोज कपड़े मापने की आवश्यकता पड़ती है और वह लोग अच्छी तरीके से मीटर का यूज करना जानते हैं। फुट के बगैर अगर आप आना यूनिट के साथ मीटर यूनिट की तुलना करें तो

1 मीटर =100 सेंटीमीटर एवं 1000 मिली मीटर होता है। इसके अलावा वैज्ञानिक नजरिए से मीटर की एक और भी परिभाषा दी गई है सूर्य किरण का यूज लंबा दुरंतो मापने के लिए किया जाता है उसी प्रकार वैज्ञानिक नजरिए से इसे यूज करते हुए उन्होंने बताया है कि 1 मीटर समान होता है।१/२९,९७,९२,४५८ सेकंड्स में सूर्य किरण/प्रकाश जितनी दूर जा पाता है उसे ही हम 1 मीटर बोलते हैं।

1 मीटर में कितने फुट होते हैं ? |1 Meter Me Kitne Foot Hote Hai

आज हम आपको ऐसा आसान तरीका मीटर को फुट में बदलने के लिए बताएंगे जिससे आपको मोबाइल इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। और आप बहुत आसानी से मीटर को फुट में बदल सकेंगे।

हमें कई बार मीटर को फुट में बदलने की आवश्यकता पड़ती है और हमें मीटर को फुट में बदलना नहीं आता तो उस समय हम क्या करेंगे तो इस समस्या को हल करने के लिए हम आपको एक फार्मूला बताएंगे जिससे आप आसानी से मीटर को फुट में बदल सकते हैं।

सबसे पहले हमें मीटर को फुट में बदलने के लिए हमें मीटर की वैल्यू को 3.28 से गुणा करना होता है।

उदाहरण के लिए हम आपको बता रहे हैं –

मीटर×3.2808 = फुट

5 मीटर × 3.2808 = 16.40 फुट

5m × 3.28 = 16.40 Ft

फुट को मीटर में कैसे बदलें ?

आपको यह पता होना चाहिए कि फुट को मीटर में कैसे बदलते हैं जिससे अगर आपको कभी फुट को मीटर में बदलना होगा तो आपको बदलने में आसानी होगी। तो आइए हम आपको फुट को मीटर में बदलने का फार्मूला बताते हैं जिससे आपको जरूरत पड़ने पर आसानी होगी।

फुट ÷ 3.2808 = मीटर

उदाहरण के लिए आपको बता रहे हैं अगर आपको 5 फुट को मीटर में बदलना है तो कैसे बदले ?

5 ÷ 3.2808 = 1.52 Meter

इसी प्रकार आप फुट को मीटर में बदल सकते हैं। अगर आपको 10 फुट को मीटर में बदलना है तो

10 ÷ 3.2808 = 3.05 Meter

इसी प्रकार आप बिना किसी की मदद के लिए कभी भी फुट को मीटर में आसानी से बदल सकते हैं।

मोबाइल से मीटर को फुट में कैसे बदले ?

मोबाइल के द्वारा मीटर को फुट में आसानी और कम समय में कर सकते हैं । आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास फोन उपस्थित होता है जिससे काफी सारे काम हमारे इंटरनेट के जरिए आसानी से होता है। 

मोबाइल से मीटर को फुट में बदलने अपने फोन के केलकुलेटर के ऑप्शन को ओपन करके किया जाएगा। आइए जानते हैं 3 मीटर को फुट में कैसे बदलते हैं –

  • अपने फोन में केलकुलेटर ओपन करके बीच में दिख रहे आइकन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद length  के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • सबसे पहले अपने फोन में मीटर पर सेलेक्ट करें। और फिर उसके बाद फिट या फुट वाले ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपको जितने मीटर को फुट में बदलना रहेगा उस मीटर की संख्या को आपको डालना रहेगा।
  • जितने मीटर की संख्या को डाल कर आप फुट में बदलना चाहते हैं वह ऑटोमेटिक सिस्टम से फुट में बदल जाएगा।
  • इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती है यह ऑफलाइन  होता है।

मीटर और फुट का उपयोग कहां कहां होता है ?

मीटर और फुट का मतलब तो आप जान ही गए हैं और अब इसके उपयोग के बारे में आइए जानते हैं।

राजमिस्त्री और दर्जी लोग मीटर और फुट काम ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हैं। आपको तो पता ही होगा सिलाई के लिए हर रोज दर्जी लोग को कपड़ा मापने की आवश्यकता होती हैं बिना इसके उनका काम सही तरीके से नहीं हो सकता है। क्योंकि इन दोनों लोगों का परिमाप के बिना कोई चीज माप पर ही नहीं सकते हैं।

Leave a Comment