Airtel Me Loan Kaise le-दोस्तों आज के इस इंटरनेट के जमाने में हमारे सभी कार्य इंटरनेट के जरिए से ही मुमकिन हो पाता है। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग जाने से सारे कार्य घर से ही इंटरनेट द्वारा होने लगे हैं। बच्चों के स्कूल की क्लासेस हो या ऑफिस की मीटिंग, ऐसे में data का इस्तेमाल भी अधिक होने लगा है। कभी-कभी तो data का इस्तेमाल दिन भर में इतना ज्यादा हो जाता हैं, कि कंपनी के तरफ से मिलने वाला daily data pack भी समाप्त हो जाता है। जाहिर है जब सारा काम इंटरनेट के द्वारा होता है तो data की भी अधिक आवश्यकता पड़ती है।
वर्तमान समय में नयी-नयी टेक्नोलॉजी के आने से लोगों का रहन- सहन भी बदल गया है।आज के लोग भी आज के टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिला के चलते जा रहे है। आज लगभग सभी के पास अपना मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन है।ये कहना गलत नहीं होगा की आज के युग में मोबाइल फ़ोन लगभग सभी लोगो के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। कोरोना के आने के बाद से तो मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो गया है।
ऐसे में अगर कोई जरूरी मीटिंग है या क्लासेस है और daily data pack समाप्त हो जाए, तो बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है और कई बार तो नुकसान भी उठाना पड़ जाता है।
तो इन सभी परिस्थितिओ कि वजह से Airtel company ने कस्टमर्स को कम दाम के दाता पैक्स अवेलबल कराया है।
अगर आपको Airtel में loan कैसे लें (Airtel Me Loan Kaise Le) के बारे में जानकारी होगी तो आपको कभी भी नुकसान नहीं उठाने पड़ेंगे।
इस facility के द्वारा आप तुरंत ही अपने Airtel number पर talktime या data pack add कर सकते हैं और अपने रुके हुए काम को पूरा कर सकते हैं। Airtel काफी समय से Airtel Credit Balance सेवा प्रदान कर रहा है।
इमरजेंसी सिचुएशन में व्यक्ति कई बार इम्पोर्टेन्ट कॉल रिसीव नही कर पाते हैं। यदि आप एक बिज़नेस मैन हैं और आपका पैक खत्म हो गया हैं, तो ऐसे मामले में आपका काफी नुकसान हो सकता हैं। हमारे देश में सभी ऑपरेटर ने लोन का सिस्टम प्रोवाइड किया हैं।
अगर आप एक Airtel customer हैं, और आपके पास Talktime या Data Balance है तो आपको Airtel से लोन कैसे ले की जानकारी देंगे।
Airtel Me Loan Kaise le
सर्व प्रथम तो आपको ये जानकारी होनी चाहिये कि Airtel में आप data और talktime दोनों ही तरह के loans ले सकते हैं और वो भी दो अलग अलग तरीकों से। आप बहुत ही आसानी से Airtel में loan ले सकते है।
Read Also-बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
Airtel में loan लेने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है?
Airtel company ने loan लेने के लिए कुछ शर्तें बनाई है जो इस तरह है:-
1. Airtel में loan लेने के लिए Airtel number पर एक बार में एक ही loan ले सकते हैं। यदि आप पहले से ही एक loan ले चुके हैं तो Airtel आपको दूसरी बार loan नहीं देगा।
2. यदि आपका Airtel sim बिल्कुल नया है, ऐसे में कम्पनी आपको loan provide नहीं करेगा। company के अनुसार जब तक आपका sim लगभग 3 महीने पुराना नहीं होगा, तब तक loan नहीं मिलेगा।
3. अगर आपके airtel sim me data pack मौजूद है तो वो 10 mb से कम होना जरूरी है और आपके नंबर पर बैलेंस भी 5rs से कम ही होना चाहिए ।ऐसा ना होने पर data loan और talktime loan नहीं दिया जायेगा।
4. अगर आप अपने Airtel number पर loan लेने पर loan का पैसा और साथ में उसकी fees आपके next recharge के साथ काट ली जाएगी ।
Airtel सिम में लोन लेना बहुत आसान है। आप तीन तरीक़ों से अपने Mobile Number पर लोन लें सकते हैं।
- Airtel Credit Number
- Airtel credit ussd code
- MyAirtel App
Airtel Credit Number से Loan कैसे लें ?
- सबसे पहले फोन पर Dialer खोलें।
- फिर 52141 पर Dial कर Call करें।
- कॉल पर बताए गए तरीक़ों को Follow करना है।
- आपके द्वारा follow किये गए तरीक़ों को पूरा कर लेने के साथ ही Airtel Credit Balance आपके Number में जुड़ जाएगा।
कैसे ले Airtel Credit USSD Code से लोन?
- अपने Mobile पर Dialer को खोलें।
- उसमें *141*10 # ‘या *141# Dail करें।
- आपके Screen पर आने वाले Instructions को follow करें।
- जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, तुरंत आपके Number पर Airtel Loan जुड़ जाएगा।
MyAirtel App से Loan कैसे लें?
- Google Play Store पर जाकर MyAirtel App Download करें।
- इसके बाद MyAirtel App खोलें और अपने Airtel mobile number के माध्यम से Login करें।
- ‘Loan’ या ‘Advanced Talktime’ का Option खोजें और फिर अपने इच्छानुसार कोई भी Amount को Select करें और Process को पूरा करें।
- Process के पूरा होते ही आपके Number पर Airtel Loan जुड़ जाएगा।
कैसे ले Airtel में 10 रुपये और 20 रुपये का Loan ?
एयरटेल Sim में आसानी से Talktime लोन लिया जा सकता है। कम्पनी 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये का लोन देती है। इस लोन लेने के लिए Ussd code की जरुरत होती है।
- Airtel Loan USSD Code 10 Rs – *141*10#
- Airtel Loan USSD Code 20 Rs – *141*20#
- Airtel Loan USSD Code – *141#
अगर आप 50 रुपये तक लोन चाहते हो तो आपको *141# Dail करना है फिर आपके सामने Amount की List दिखाई देगी, अब अपनी इच्छानुसार कितने भी रुपये का लोन लें सकते हैं।
Talktime loan के लिए आपको main USSD code *141# याद रखना पड़ेगा और फिर आप अपने इच्छानुसार जितने रुपए का talktime अपने number पर पाना चाहते हैं, उतने number जैसे कि *20#, *40#, *50# इत्यादि dial करके call कर दें। इसके बाद आपके number पर उतने ही रूपए का talktime balance add हो जाएगा।
Airtel Data Loan कैसे लें?
Online Classes, Video Streaming, Online Games और Internet पर काम करने के दौरान अक्सर daily data समाप्त हो जाता है। ऐसे emergency situation में data loan का सहारा ले सकते हैं।
Airtel में data loan लेने के लिए Airtel अपने users को एक USSD code provide करता है। जिसे आप किसी भी Airtel Number के जरिए Call करके सीधे अपने Airtel number पर data add कर सकते हैंl
- USSD code / Airtel data loan
Airtel Internet Data Loan Ussd code – *141*567#
इसके द्वारा आप 2G, 3G और 4G तक का Data लोन लें सकते है।
क्या है Airtel Internet Data Loan को Apply करने के लिए Terms और Conditions ?
- Airtel Sim कम से कम तीन महीने पुरानी होनी चाहिए।
- Mobile Number यदि 90 दिन तक चालू नही रहा तो आपको Data लोन नही मिलेगा।
- यदि पहले से कोई Data लोन लिया है तो आप दूसरा नया Data लोन नही लें सकते हो जब तक पिछला वाला नही चुका लेते हैं।
- Airtel Data Loan आपको तभी मिलेगा जब आपका Internet Balance कम होगा।
- आप अपनी इच्छानुसार कितने MB का भी Internet Loan लें सकते है।
निष्कर्ष
Airtel Loan की सुविधा केवल Airtel Prepaid Users के लिए ही उपलब्ध है। एयरटेल क्रेडिट बैलेंस केवल उन Users को ही उपलब्ध है, जिनके Call या Data Balance कम हैं या उनके Number पर Zero Balance है जिन लोगों का Mobile Balance 5 रुपये से अधिक है वे एयरटेल लोन के लिए Apply नहीं कर सकते हैं।
Airtel में loan कैसे लें FAQ –
Q.1.Airtel मे data loan कैसे ले सकते हैं ?
Ans. Airtel में data loan लेने के लिए आपको अपने Airtel number से 141567# पर call करना होगा।
Q.2. क्या Airtel sim में loan कोई भी ले सकते हैं?
Ans. नहीं, जिनका Airtel sim 3 महीने पुराना है, केवल वही लोग Airtel में loan ले सकते हैं।
Q.3. क्या Airtel में एक बार में दो loan लिया जा सकता है ?
Ans. एक बार में केवल एक ही loan ले सकते हैं। अगर पहले से अपने Airtel sim में loan ले चुके हैं, तो दूसरा loan approve नहीं होगा।
Q.4. Airtel में talktime loan लेने के लिए toll free number क्या है ?
Ans. Airtel number पर loan लेने के लिये talktime toll free number 52141 है।
Q.5. Airtel में loan कैसे लें ?
Ans. Airtel में USSD code और toll free number दोनों के द्वारा ही loan ले सकते हैं।