CD Full Form in Hindi-सीडी क्या है? 

आज का हमारा आर्टिकल CD Full Form in Hindi से संबंधित है।‌ CD Full Form Compact Disk है। सीडी फुल फॉर्म कॉन्पैक्ट डिस्क है। ‌

सीडी क्या है ?-CD Full Form

CD एक डिवाइस है जिसमें किसी भी तरह के डाटा को स्टोर किया जा सकता है और इस डाटा को कई बार पढ़ा जा सकता है। CD के शुरुआत में इसका उपयोग सिर्फ कुछ जरूरी डेटा और डिजिटल म्यूजिक एवं नॉन म्यूजिक ऑडियो के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता था लेकिन बदलते समय के साथ सीडी का उपयोग सभी तरह के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। ‌

CD में मौजूद डाटा को पढ़ने के लिए एक विशेष प्रकार के उपकरण का उपयोग किया जाता है और यह विशेष उपकरण CD ROM Drive के नाम से जाना जाता है। सीडी यानी कंपैक्ट डिस्क में मौजूद डाटा को पढ़ने और लिखने के लिए लेजर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। CD ROM को ऑप्टिकल डिस्क भी कहा जाता है। ‌

सीडी का इतिहास क्या है? -CD (Compact Disk) History 

सीडी यानी कंपैक्ट डिस्क का निर्माण जेम्स रसैल द्वारा किया गया है। सोनी और पैनासोनिक कंपनी ने जेम्स के पेटेंट का लाइसेंस साल 1980 में ले लिया था। बिजनेस के तौर पर 1982 से सीडी बनना शुरू हो गई थी और साल 1982 में ही सोनी कंपनी ने प्रथम सीडी ऑडियो प्लेयर CDP 101 बाजार में लांच की थी। पुराने जमाने में अधिक रील वाली सीडी का उपयोग ज्यादा किया जाता था।

जब सीडी बाजार में आई तो लोग ज्यादातर इसका इस्तेमाल मीडिया डिवाइस के रूप में करते थे और सबसे ज्यादा डाटा स्टोर करने वाली डिवाइस सीडी के रूप में आई जिसे floppy diskette के नाम से जाना जाता है और इसे कॉमन स्टोरेज मीडिया भी कहा जाता है।

सीडी (CD) कैसे काम करती है? 

सीडी के काम करने का तरीका हार्ड डिस्क से काफी अलग होता है। सीडी एक गोलाकार की चपटी डिस्क होती है और इसमें डाटा स्पाइरल ट्रैक के रूप में मौजूद होता है। सीडी का उपयोग करने के लिए कैसेट को लेजर बीम टेक्नोलॉजी की सहायता से सीडी में मौजूद डाटा को अनकोड किया जाता है। इसके बाद डाटा को लिखा, पढ़ा या सुना जा सकता है।

सीडी का उपयोग कंप्यूटर में क्यों किया जाता है?

सीडी यानी कंपैक्ट डिस्क एक ऐसी डिवाइस है जिसमें किसी भी प्रकार के डाटा को स्टोर किया जा सकता है। सीडी में आप कंप्यूटर से संबंधित कई तरह के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को भी स्टोर कर सकते हैं और आप सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को आप कभी भी retrieve या execute कर सकते हैं। सीडी को एक बैकअप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ताकि कई तरह के डाटा का टेक बैकअप पहले से ही बना रहे और इसे बाद में कंप्यूटर पर पढ़ा जा सकता है।

इसके अलावा कंपैक्ट डिस्क (CD) का उपयोग कई तरह की जरूरी फाइलों को स्टोर करने के लिए भी किया जा सकता है। ‌ हालांकि की सीडी का उपयोग सिर्फ सॉफ्टवेयर प्रोग्राम और टेक्निक संबंधी कामों के लिए ही नहीं बल्कि फोटो गाने, वीडियो और फिल्म या मूवी को स्टोर करने के लिए भी किया जा सकता है। ‌पुराने समय में सीडी बेस्ट प्लेयर का उपयोग काफी किया जाता था।‌

CD Data Storage Ability-सीडी में कितना डाटा स्टोर किया जा सकता है? 

सीडी (CD) में सभी प्रकार के डाटा को स्टोर किया जा सकता है। ‌ सामान्यता सीडी कम से कम 650 एमबी तक के डाटा को स्टोर करने में सक्षम होती है। इसके अलावा सीडी 80 मिनट के कम से कम 700 एमबी के डाटा को स्टोर करने में भी सक्षम होती है। ‌

Leave a Comment