Instagram का मालिक कौन है-आजकल इंस्टाग्राम इतना पॉपुलर हो गए हैं की हर कोई इसके बारे में जानता है यहां तक की आजकल के बच्चे भी इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के बारे में जानते होंगे Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप वीडियो फोटो शेयर करते हैं।
इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के यूजेस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं इस समय में एक बिलियन से ज्यादा यूज़र सो गए हैं क्योंकि यह एक केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी यूज कर रहे हैं इस समय लोग शॉर्ट वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं
इस समय में दुनिया के पापुलर मैसेजिंग गेम में से Instagram एक ऐप माना जा रहा है यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुका है। कभी ना कभी किसी के मन में यह सवाल जरूर आएगा कि इंस्टाग्राम किसने बनाया या इसका मालिक कौन है तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम का मालिक कौन है या Instagram किसने बनाया है इससे जुड़ी हर जानकारी इस लेख के जरिए हम आप तक पहुंच जाएंगे तो आइए जानते हैं कि Instagram का मालिक कौन है।
इंस्टाग्राम के यूजर्स कितने हैं ?
आज आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रेट भी Instagram को प्रयोग करते हैं। बता दे इंस्टाग्राम में किसी बड़े सेलिब्रेट को फॉलो करने की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में आप अनुमान लगा सकते हैं, कि दुनिया भर में इसकी कितने यूजर होंगे जहां बात करें एंड्राइड के प्ले स्टोर इस प्लेटफार्म में इसकी एक बिलियन से ज्यादा इंस्टॉल है इसके अलावा एप्पल एप स्टोर में इसके मिलियन में डाउनलोड है।
जून 2018 के मध्य इंस्टाग्राम लगभग1.1 Billion से अधिक लोगों तक पहुंच गया है। 2019 की शुरुआत में रोजाना इंस्टाग्राम को उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या लगभग 895 मिलियन थी।Instagram फोटो और वीडियो शेयर करने वाला एक एक मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में विकसित किया गया था। जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई इसमें लोग इच्छा पूर्वक जुड़ते गए इंटरेस्ट आने लगा इससे यह पूरा सोशल नेटवर्क बन गया।
Read Also-YouTube का मालिक कौन है ?
Instagram का मालिक कौन है ? 2022
वर्तमान समय में मार्क जुकरबर्ग Instagram के मालिक बने हैं। और मार्क जुगर बर्ग इस समय फेसबुक के सीईओ भी हैं क्योंकि वर्तमान समय में फेसबुक के द्वारा इंस्टाग्राम को संचालित किया जाता है। सरल भाषा में आपको बताएं तो इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का मालिक जुकर बर्ग ही हैं।
इंस्टाग्राम के मालिक जुकरबर्ग है जिनकी कंपनी को फेसबुक को अब मेटा नाम से जाना जाता है Instagram को साल 2012 में फेसबुक कंपनी ने 100 करोड़ की डील करके खरीद लिया था जब भी किसी चीज का आविष्कार होता है, तो उसे उसका कोई ना कोई मालिक जरूर होता है।
यह एक सोशल मीडिया साइट और ऐप है जिसका मालिक अब बदल गया है, मतलब इस ऐप को किसी दूसरे व्यक्ति ने बनाया था। लेकिन एक सोशल मीडिया कंपनी ने खरीद लिया इस तरह इसका मालिक कोई और बन गया है तो चलिए इसके पीछे की कहानी जानिए।
Read Also-Whatsapp Kaha Ki Company Hai ?
Instagram का पहला मालिक कौन था या किसने बनाया था ?
यदि इंस्टाग्राम के असली मालिक की बात की जाए तो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो युवा केविन सिस्ट्रोम और माइक क्राइगर ने मिलकर इस ऐप को बनाया था, और इसकी स्थापना की थी। उसी सिस्ट्रॉन Instagram की स्थापना से पहले गूगल में 2 साल तक काम किया बाद में उन्होंने ट्विटर के संस्थापक से मुलाकात की। माइक क्राइगर इंस्टाग्राम फाउंडर से पहले माइक्रोसॉफ्ट में भी काम किया थे।
माइक क्राइगर ने मास्टर डिग्री के साथ स्टैनफोर्ड में स्नातक किया Instagram प्रोजेक्ट में शामिल होने से पहले उन्होंने मीबो के लिए एक user Interface Designer and front End Developer के रूप में काम किया 2010 में सभी फोटो प्रोसेस क्षमताओं की कथा करने के बाद एक स्टैंड अलवर एप्लीकेशन बनाने का निर्णय लिया गया।
Instagram का मालिक आ रहा किसके पास है?
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम का मालिकाना कर रहा है फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के पास है जिन्होंने हाल ही में अपनी फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर मेंटा कर दिया है। फेसबुक में Instagram को 100 करोड़ डॉलर की डील में खरीदा था।
इंस्टाग्राम की स्थापना कब और किसने की थी?
इंस्टाग्राम की स्थापना अमेरिका के रहने वाले दो दोस्त केविन सिस्ट्रोम और माइक क्राइगर ने 6 अक्टूबर 2010 को किया था शुरुआत में उन्होंने अपने फोटो शेयरिंग के लिए बनाया था। इसके बाद इसमें कई और फीचर जोड़े गए जिससे Instagram और लोकप्रिय हो गया। इंस्टाग्राम अमेरिका की कंपनी और इस कंपनी का मुख्यालय कैंब्रिज मैसाचुसेट्स यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में स्थित है एक ऐसा ऐप है जिसका दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर है।
इंस्टाग्राम के संस्थापक और सीईओ कैंब्रिज मैसाचुसेट्स यूनाइटेड स्टेट का जन्म 30 दिसंबर 1983 holistron, Massachusetts, United State में हुआ था। इस तरह kevin systrom एक अमेरिकी नागरिक और इनके एप Instagram को खरीदने वाले मार्क जुकरबर्ग भी अमेरिका में रहने वाले हैं ऐसे में इंस्ट्राग्राम अमेरिका देश की कंपनी है।
इंस्टाग्राम को भारत में कब लांच किया गया था?
फोटो शेयरिंग करने वाले इस ऐप को पहले आईओएस के लिए बनाया गया था। जब यह लोकप्रिय होने लगे तो इससे एंड्रॉयड ओएस में भी लॉन्च कर दिया गया। वहीं भारत में इसे 2011 में पेश किया गया था।
जैसे कि आप सब जानकर Instagram का मालिक कौन है इसे किस देश की कंपनी ने बनाया है इसके संस्थापक आज भी इंस्टाग्राम के लिए काम करें हैं। इस ऐप का मुख्य फोकस इंटरनेट पर फोटो शेयर करना, वीडियो शेयर करना, रिल्स बनाना लोगों को फेमस करना और सेलिब्रेट को फेमस करना।
इस डिवाइस की जरूरत काफी तेजी से बढ़ रही है। इसी की जरूरत को देखते हुए Instagram के संस्थापक के दिमाग पर इंटरनेट के जरिए फोटो शेयर करने वाले प्रोग्राम बनाने का आईडिया आया था और इनका यह आईडिया विश्व का जाना पहचाना नाम है।