दोस्तों हमारे देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास सर्विस शुरू की है-एमरजेंसी डेटा लोन (Emergency Data Loan) है।
टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स की सुविधा का खास ध्यान रखती है और इसलिए कंपनी ने हाल ही में Jio Emergency Data Voucher पेश किया है। उन यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा जिनका डाटा खत्म हो गया है और तुरंत रिचार्ज के लिए पैसे नहीं है। कंपनी ने यह वाउचर इमरजेंसी डाटा के लिए बनाया है, जिसमें व्यक्ति लोन लेकर डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
जियो की एमरजेंसी डेटा लोन सर्विस के अंतर्गत अभी रिचार्ज करें, बाद में पैसे चुकाएं (Recharge Now and Pay Later) की सुविधा प्रदान की गयी है। यह सुविधा सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही है।
ऐसे जियो यूजर्स जिनका इंटरनेट डेटा खत्म हो गया है और वह रिचार्ज कराने की स्थिति में भी नहीं है, तो उन्हें कंपनी लोन के तौर पर 1 जीबी डेटा देगी।
एक यूजर अधिकतम 5 बार यह लोन ले सकता है। प्रत्येक बार ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दिया जाएगा जिसकी कीमत 11 रुपये है।
यह भी पढ़ें–Jio full form in Hindi
Jio Emergency Data Loan
1 जीबी डेटा के 11 रुपये का भुगतान ग्राहक माय जियो ऐप(my jio app) या अपने नंबर पर मेन बैलेंस का रिचार्ज कराने के बाद कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले डेटा की वैलिडिटी बेस प्लान की वैधता के बराबर होती है।
रिलायंस जियो के डेटा लोन तभी ले सकते हैं, जब वर्तमान डेटा लिमिट खत्म हो गई हो।
रिलायंस जिओ अपने ग्राहक के लिए हमेशा ही शानदार ऑफर पेश करता है।
जिओ यूजर के लिए data loan एक नई सुविधा है। इस Jio emergency data loan को सभी जिओ यूजर ले सकते हैं। इसके अन्तर्गत जिओ की तरफ से 5 emergency data loan मिल सकते हैं।
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन के ऑफर के तहत जिओ यूजर्स बिना पैसा दिए 1 दिन में अधिकतम 5 बार डाटा रिचार्ज करवा सकता है।
जब आपके मोबाइल का डाटा बैलेंस खत्म हो जाए और आपके आसपास कोई रिचार्ज करने की फैसिलिटी भी ना हो, तब जिओ यूजर emergency data loan लेकर अपना काम चला सकता है।
Jio Data Plan, Emergency Data Voucher
कैसे लिया जा सकता है Jio Data Loan?
आइए जानते हैं विस्तार में Jio Emergency Data Voucher के बारे मे : –
डेटा लोन के लिए यूजर्स को MyJio ऐप की जरूरत होगी।
- सबसे पहले Myjio ऐप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को इस ऐप में लॉगइन करना होगा। जो यूजर्स अपने मोबाइल नंबर से कर सकते हैं।
- मोबाइल पर MyJio ऐप ओपन करें और ऊपर लेफ्ट साइड में मीनू बार पर क्लिक करें। इसके बाद Emergency Data Loan ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर जब उसके बाद इमरजेंसी डाटा लोन Proceed पर टच करेंगे तो आपको 1GB डाटा का मूल्य दिखेगा।
- अब गेट इमरजेंसी डाटा लोन बटन पर टच करें।
- इमरजेंसी डाटा लोन पाने के लेने के लिए ‘activate now’ पर टच करें।
अब आपका इमरजेंसी डाटा लोन क्रेडिट हो जायेगा। डाटा लोन चेक करने के लिए माय प्लान में जाकर चेक कर सकते हैं।
कितना मिल सकता है Jio Emergency Data Loan?
Jio Data Loan फैसिलिटी के तहत आपको 1GB डेटा, 2GB डेटा,4GB डेटा मिलता है और इसकी वैल्यू क्रमशः 11,15 और 25 रुपये है। इस अमाउंट को MyJio अकाउंट के जरिए बाद में Pay किया जा सकता है।
- क्या होगा अगर jio data loan कि पेमेंट ना करे ?
यदि आपने जिओ इमरजेंसी डाटा लोन ले रखा है और partial payment करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं कर सकते हैं। आपको डाटा लोन का कम्पलीट payment एक बार में ही करना होगा।
इमरजेंसी डाटा लोन कंपनी की ओर से दिए जाने वाली एक सुविधा है।भुगतान ना करने की स्थिति में जिओ कंपनी ना ही आपके भविष्य में होने जाने वाले रिचार्ज पर रोक लगाएगा और ना ही जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की पेमेंट के लिए दबाब डालेगा।
ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि आप जिओ इमरजेंसी डाटा लोन का भुगतान नहीं करेगें तो आपको भविष्य में कभी भी इमरजेंसी में डाटा लोन नहीं मिलेगा। जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधाओं का फायदा लेने के लिए पेमेंट अवश्य करनी चाहिए ताकि आगे जरूरत पड़ने पर दुबारा लोन ले सकें।
- जिओ डाटा लोन की पेमेंट कैसे कर सकते है ?
- लोन का भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले MyJio ऐप में जाना होगा।
- सबसे ऊपर बाएं तरफ में मेनू पर क्लिक करें और इसके बाद Emergency Data loan पर टैप करना करके proceed पर क्लिक करना होगा ।
- फिर इमरजेंसी डेटा वाउचर के लिए Pay पर टच कीजिए।
- जो भी पेमेंट होगी वह आपको यहाँ पर नजर आएगी। आप अपनी मर्जी से पेमेंट ऑप्शन चुन सकते हैं।
आप इन निम्नलिखित गेटवे के माध्यम से पेमेंट कर सकते है जो कि है जेडडेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई।
- कौन कौन से है जिओ के अन्य डाटा बूस्टर प्लान्स?
रिलायंस जियो अपने वैल्युएबल consumers के लिए कई अन्य data booster plans भी पेश करता है। जिनको एक्टिवेट करने के लिए पहले recharge amount देना पड़ता है।
उसके बाद, ग्राहक daily limit समाप्त होने पर इन 4G डाटा बूस्टर प्लान में दिए गए इंटरनेट को यूज कर सकते हैं।
Jio data booster plans की डिटेल इस प्रकार से है।
- Jio 15 रूपये वाला डाटा बूस्टर प्लान
जिओ के सबसे न्यूनतम बूस्टर प्लान में आपको 1GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसके लिए आपको 15 रूपये का 4G data voucher plan एक्टिवेट करना होगा।
- Jio 25 रूपये वाला डाटा बूस्टर प्लान
इस प्लान में आपको 2GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसके लिए, आपको Jio 25 रूपये वाला 4G data voucher plan रिचार्ज करवाना होगा।
- Jio 61 रूपये वाला डाटा बूस्टर प्लान
यह प्लान अपको देगा 6GB high speed internet data जिसके लिए आपको 61 रूपये का 4G डाटा वाउचर प्लान रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
- Jio 121 रूपये वाला डाटा बूस्टर प्लान
इस प्लान में आपको 12GB high speed internet डाटा मिलेगा। इस प्लान के द्वारा data boost करने के लिए आपको 121 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा।
इन सभी प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहेगी।
निष्कर्ष
Reliance Jio देश के बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक है। जिसका यूजर बेस देश में सबसे बड़ा है और कंपनी अपने कंज्यूमर्स की सुविधा के लिए बहुत सारी जरूरी सर्विसेस ऑफर करती है। ऐसी ही एक सर्विस है Data Loan की अर्थात् यूजर्स इमरजेंसी में डेटा उधार ले सकते हैं और पेमेंट अपनी सुविधानुसार बाद में कर सकते हैं।
FAQ-Jio Emergency Data Loan
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा कौन ले सकता है?
जिओ के एक्टिव यूजर्स ही जिओ का emergency data loan की सुविधा ले सकते हैं।
जियो इमरजेंसी डाटा लोन की वैधता कितनी होगी?
Jio emergency data loan की वैधता आपके एक्टिव प्लान की वैधता जब तक होगी तब तक डाटा लोन की वैधता रहेगी।
जिओ डाटा लोन का भुगतान नहीं करने पर क्या होगा?
जिओ डाटा लोन पेमेंट करने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं किया गया है। भुगतान नहीं करेंगे तो भविष्य में कभी भी डाटा लोन नहीं मिलेगा।