Keyboard kya hai-कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है?

Keyboard kya hai-की-बोर्ड(Keyboard) computer की  एक input device है। जिसमे कई तरह के button लगे हुए रहते है, जिनकी मदद से computer में निर्देश कार्य किया जाता है। 

यह computer की input device का मुख्य कार्य Commands देने के लिए, text करने ,numeric data एवं अन्य प्रकार के data को fill करने के लिए उपयोग किया जाता है। Keyboard को हम computer में wire (केबल) की मदद से connect कर लेते है लेकिन इसे connect करने के लिए हमे PS/2 या serial connector का उपयोग करना पड़ता है। Keyboard में कई प्रकार की keys दी हुई रहती है जिनमे  12 function keys, 26 alphanumeric keys, 17 numeric keys एवं Navigation keys दी हुई रहती है।

इन सभी keys की कुल संख्या एक standard keyboard में 104 तक होती है। Keyboard में इन सभी keys को अलग अलग हिस्सों में बाँटा गया है।

Keyboard kya hai?कंप्यूटर कीबोर्ड कितने टाइप्स के होते है?

Keyboard kya hai-कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है?

की-बोर्ड (Keyboard) में symbols के लिए double keys का उपयोग किया जाता है, जिन्हें shift button को click करने के साथ दिए गए numeric number पर click करने पर उपयोग में लाया जाता है। keyboard में keys को इस प्रकार से बाँटा गया है-

  • Function keys: Keyboard में F1,F2,F3,F4,F5….F12 तक keys को Function keys कहते है जिनकी कुल संख्या 12 है।
  • Typing keys: इन keys का उपयोग typing के लिए किया जाता है इसीलिए इन्हें typing keys कहा जाता है। Typing keys को Alphanumeric keys भी कहते है जिनकी संख्या 26 होती है।
  • Control keys: Control keys का उपयोग एक निश्चित कार्य करने में होता है। जिसमे Ctrl key, Alt key, window key, Esc key, Menu key, Scroll key, pause break key, prtScr key आदि control keys है।
  • Navigation keys: Navigation keys का उपयोग document file को एक स्थान से दूसरे स्थान पर इधर उधर करने में किया जाता है। जिसमे Arrow keys, Home key, End key, Insert key, Page Up, Page down, Delete key back key आदि है।
  • Indicator Light: keyboard में indicator light 3 होती है जिसमे Num Lock, Scroll Lock, Caps Lock आदि को सम्मिलित किया है।
  • Numeric keys: इन keys का उपयोग numeric numbers के लिए किया जाता है। जिनकी कुल संख्या 17 होती है।
  • Number keys: keyboard में 0 से लेकर 9 तक number keys होती है जिनकी keyboard में कुल संख्या 10 होती है।
  • Symbol keys: Keyboard में कुल alphabetic keys एवं numeric keys के साथ symbol keys भी होती है। जिनकी संख्या 40 होती है।

Leave a Comment