LKG Full Form in Hindi-एलकेजी क्या है?

एलकेजी (LKG Full Form)का पूरा नाम lower kindergarten होता है जिसका हिंदी में मतलब बाल विहार होता है.  इसमें 3 वर्ष से लेकर 4वर्ष तक के छोटे बच्चो को सिखाया जाता है. kindergarten एक जर्मनिक शब्द है जिसका अर्थ Garden for the children होता है LKG में बच्चो को पेंसिल पकडकर लकीर खीचने से लेकर उन्हें उठाना -बैठना का तरीका भी सिखाया जाता है।

LKG Full Form क्या है?

LKG Full Form in hindi

इसमें उन्हें  खाना कैसे खाना चाहिए और कैसे ख़ुदको साफ सुथरा रखना चाहिए  और स्वयं से कैसे कपड़े पहने , बैग में किताबे रखना और शिष्टाचार के शब्द आदि एवं सभी सामान्य शिक्षा दी जाती है।LKG में ही बच्चों decipline से रहना सिखाया जाता है. इस उम्र के बच्चो का दिमाग ज्यादातर  जिज्ञासु किस्म का होता है, और blank एवं sharp होता है।

जिससे बच्चो को सिखाये जाने वाले educational knowledge और decipline उनके दिमाग में इस तरह से बैठ जाता है की वे जल्दी नही भूल पाते है. इससे उनका basic knowledge , behavior और decipline में वृद्धि होती है जिससे उन्हें आगे की पढाई करने में आसानी होती है।

इस उम्र के बच्चो को education की importance का ज्ञान नहीं होता है ,इसीलिए इन्हें educate करने के लिए इनकी पढाई को खेलकूद के माध्यम से सिखाया जाता है जिससे बच्चो का ध्यान और मन पढाई में लगा रहे ताकि उन्ह्वे आगे की पढाई के अनुसार basic knowledge मिलने के साथ उनका मानसिक विकास भी होता रहे।

LKG को UKG का lower section कहते है क्योकि LKG के बाद ही UKG में एडमिशन दिया जाता है. LKG और  UKG में सिखाई जाने वाली पढाई इन छोटे बच्चो के लिए एक तरह का Educational संस्कार बन जाते है जहाँ उन्हें basic Knowledge perfect तरीके से सिखाई जाती है. उन्हें उठने बैठने के तरीके सिखाने के साथ ही स्वयं कार्य करना , कपडे पहनना और स्वयं से ही खाना खाना सिखाया जाता है।


Leave a Comment