LPG Full Form In Hindi-एलपीजी का फुल फॉर्म क्या है?

LPG Full Form (पूरा नाम)  Liquefied Petroleum Gas  होता है जिसको हिंदी में द्रवित पेट्रोलियम गैस कहा जाता है। इसमें कई ज्वलनशील hydrocarben गैसों का मिश्रण होता है। यह एक रंगहीन एवं गंधहीन गैस है जिसका भार अधिक होता है।

यह एक ज्वलनशील गैस है जो कि जलने पर किसी भी प्रकार का प्रदूषण नही करती है। यह एक घरेलू कार्यो के लिए  उपयोग की जानी वाली गैस है जिसका सबसे ज्यादा उपयोग घरो में खाना पकाने के लिए किया जाता है इसके साथ ही गर्म करने वाले उपकरण एव वाहनों में ईधन इंजन के रूप में उपयोग किया जाता है।

LPG Full Form क्या है?

LPG Full Form in hindi

 यह घरो में खाना पकने के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक विकल्पों में से एक है जिसपर आसाने से क्खाना पकाया जा सकता है . जिसमे वातावरण का वायु प्रदूषण नही होता है और खाना बनाने में आसानी भी हो जाती है .इस गैस को उपलब्ध कराने की कई सारी कंपनिया है जो इसे सस्ते दामो पर उपलब्ध कराती है जिनमे से Indane एवं Bharat लोकप्रिय Gas एजेंसियां है।

आजकल प्रधानमत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत कई प्रतिशत लोगो ने एलपीजी गैस का इस्तेमाल शुरू क्र दिया है सामान्यत पिछड़ा वर्ग के पारी वारो को एलपीजी का उपयोग करना बहुत ही महंगा पड़ता है जिसके चलते वे एलपीजी गैस का इस्तेमाल नहीं क्र पते है इस योजना का लाभार्ती को एक साल में 12 सिलेंडरो पर सबसिडी भी मिलती है

 आमतौर पर बाजारों में एलपीजी Cylinder 570 रूपये तक का मिलता है। जो की निम्न वर्ग के परिवारों को सरकार द्वरा कम दामो में उपलव्ध कराने के साथ ही उन्हें सब्सिडी की भी सुबिधा भी द्देती है। लेकिन सब्सिडी की सुविधा अब नाम मात्र की रह गयी । जिसमे अब सब्सिडी के नाम पर 25 रूपये ही उपभोक्ताओ को दिए जा रहे है। जिससे निम्न वर्ग के परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Leave a Comment