PHP Full Form in Hindi- पीएचपी क्या है?

आज का हमारा आर्टिकल PHP Full Form पर आधारित है। इस आर्टिकल में हम आपको पीएचपी क्या है और इसकी विशेषता तथा फायदे के बारे में जानकारी देंगे।

PHP Full Form

PHP Full Form Hypertext Preprocessor है। पीएचपी फुल फॉर्म हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर है।

पीएचपी क्या है? PHP Kya Hai?

पीएचपी वेब डिजाइनिंग के लिए उपयोग में लाई जाने वाली एक हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर भाषा है जिसे एचटीएमएल के साथ उपयोग किया जाता है। PHP को पहले Personal Home Page कहा जाता था लेकिन बाद में इसका नाम हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर लैंग्वेज रख दिया गया।  पीएचपी एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसे डायनेमिक वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पीएचपी सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज को एचटीएमएल के साथ जोड़कर उपयोग में लाया जाता है।

पीएचपी को कब बनाया गया?-PHP Development Kab Hua 

हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर लैंग्वेज यानी पीएचपी के निर्माण की बात की जाए तो इसे Rasmus Lerdorf नामक डेवलपर ने साल 1994 में डेवलप किया था और पीएचपी के निर्माण के ठीक 1 साल बाद यानी 1995 में इसे लॉन्च कर दिया था। ‌ पीएचपी के आने से वेबसाइट डेवलपिंग और वेब डिजाइनिंग में काफी मदद मिली जिससे डेवलपमेंट की दुनिया में एक नया साधन दाखिल हुआ। ‌

डायनेमिक वेबसाइट क्या होती है? 

हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर लैंग्वेज यानी पीएचपी का ज्यादातर उपयोग डायनेमिक वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। डायनेमिक वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर किसी भी तरह के डाटा को स्टोर किया जा सकता है। इस तरह के डाटा में नाम, पासवर्ड आदि शामिल होता है और यह डाटा एक फॉर्म के रूप में स्टोर किया जाता है।

उदाहरण के लिए भारत की सबसे बड़ी सोशल मीडिया एप फेसबुक भी पीएचपी यानी हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर लैंग्वेज के आधार पर ही बनी हुई है। 

पीएचपी की विशेषताएं क्या है? -PHP Properties 

पीएचपी यानी हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर लैंग्वेज वेब डिजाइनिंग के लिए काफी बेहतरीन साधन है। पीएचपी अपनी विशेषताओं के चलते बाजार में मौजूद अन्य वेब डिजाइनिंग भाषाओं से अलग है। पीएचपी की विशेषताओं से हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे जो इस प्रकार है-: 

  • पीएचपी का परफॉर्मेंस (PHP Performance) सबसे ज्यादा बेहतरीन है क्योंकि पीएचपी पर लिखी गई कोई भी स्क्रिप्ट अन्य प्रोसेस इन लैंग्वेज से ज्यादा तेजी से काम करती है जैसे जेएसपी (JSP) और एएसपी (ASP)।‌ पीएचपी (PHP) पर लिखा गया स्क्रिप्ट पेज जेएसपी और एसपी की तुलना में तेजी से डाउनलोड होता है। ‌
  • पीएचपी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये एक ओपन सोर्स कोड है जिसका मतलब यह है कि इसे कोई भी फ्री में इस्तेमाल कर सकता है। ‌ इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी अपनी वेबसाइट बनाने के लिए पीएचपी का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है। ‌
  • पीएचपी एक ओपन सोर्स कोड है इसीलिए इसके साथ जितने भी वर्जन आते हैं उसके लिए डेवलपर को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है। ‌
  • पीएचपी एक ओपन प्लेटफार्म है इसका मतलब यह है कि पीएचपी हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज, मैक,लाइनेक्स, यूनिक्स पर काम करता है।
  • पीएचपी ज्यादातर लोकल सर्वर के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसमें Apache, IIS आदि शामिल है।
  • पीएचपी को आसानी से एचटीएमएल के साथ एंबेड किया जा सकता है। 

Leave a Comment