Sarcasm Meaning in Hindi | साकैज़म् का हिन्दी में क्या मतलब है?

‘Sarcasm’ शब्द का उच्चारण इस प्रकार से किया जाता है- सार्कैज़म, साकैज़म्, सरकैजम। 

‘Sarcasm’ शब्द में ‘R’ silent होता है इसलिए इसका अंग्रेजी भाषा में उच्चारण साकैज़म् होता है |

Sarcasm वर्ड को इंग्लिश ग्रामर में noun के रूप में प्रयोग किया जाता है। 

दोस्तों क्या आपको sarcasm का हिंदी में अर्थ (sarcasm meaning in Hindi) पता है? Sarcasm शब्द का daily Life  में बहुत अधिक use किया जाता है। यह एक कॉमन वर्ड है। लगभग प्रत्येक दिन ही बातचीत के दौरान एक ना एक बार इस वर्ड का यूज अवश्य हो ही जाता है। 

Sarcasm Meaning in Hindi (Sarcasm शब्द का हिंदी में अर्थ )

आज इस लेख में हम अपको अंग्रेजी शब्द ‘Sarcasm’ का मतलब आसान हिंदी में उदाहरण (Example) के साथ और इसके समानार्थी (Synonyms) और विलोम (Antonyms) शब्द सहित  बताएंगे ।

अक्सर दोस्तों हम किसी व्यक्ती को हसीं मजाक में कुछ कह देते है। कही गयी बात हालाँकि सुनने में तो सामान्य होती है पर उसमें कुछ अलग ही अर्थ छुपा होता है। जो सामने वाले व्यक्ति को हँसा भी सकता है या फिर दुःख भी पहुचाँ सकता है। ऐसी कही गयी बात को अंग्रेजी में ‘Sarcasm’ कहते है |

  • Sarcasm Meaning in Hindi में हैं :-
  • कटाक्ष
  • कटुव्यंग्य
  • कटूक्ति
  • ताना
  • व्यंग्य
  • व्यंग्योक्ति
  • व्यंग-कथ
  • आक्षेप-वाक्य
  • निन्दापूर्ण वचन

Read Also-Got it meaning in Hindi

sarcasm की परिभाषा क्या है :-

लोग किसी न किसी बात से चिढ़े होने के कारण एक दूसरे को बदले की भावना से ताना मारते रहते हैं। इससे कुछ समय के लिए तो ताना मारने वाले को सुख मिल जाता है लेकिन सुनने वाले को काफी दुख पहुँचता है। अतः नैतिक रूप से इस शब्द (sarcasm) को अच्छा नहीं माना जाता है। 

दोस्तों शायद sarcasm word आपके लिए नया हो सकता है पर “ताना” शब्द से आप अच्छी तरह परिचित होंगे।

sarcasm की आसान शब्दों में परिभाषा : –

एक व्यक्ति को उसके द्वारा किए गये अनुचित, गलत या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट परन्तु तीखे शब्दों में स्मरण करा कर लज्जित करना या किसी व्यक्ति को दुःखी करने के लिए कही गयी बात को ही हिंदी मेंतानाऔर अँग्रेजी में sarcasm कहते हैं।

‘Sarcasm’:- शब्दों को उपयोग करने का एक ऐसा तरीका है जो किसी के लिए अप्रिय होने के साथ उसका मजाक उड़ाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। 

Sarcasm मतलब लोग कहते कुछ है और उसका अर्थ कुछ और ही होता है। 

Sarcasm का उपयोग लोग तब करते है जब यह स्पष्ट होता है कि स्थिति वैसी नहीं है जैसी बताई गई थी। 

किसी का अवमानना ​​या उपहास करने के लिए तीखे भाषा का प्रयोग करना। 

sarcasm क्या है? 

Sarcasm सबसे कठिन प्रकार के हास्य में से एक है। जब उचित और सही तरीके से इसे किया जाता है, तो आप लोगो को हँसा सकते है। जब अनुचित ढंग से इसका उपयोग कर जाता है तो लोग आप से नाराज़ हो जाते है। 

अक्सर बदले की भावना में लोग गाली देते हैं, जिससे सुनने वाले को बुरा लगता है, दुःख पहुँचता है पर इससे गाली देने वाले को सुकून मिलता है। 

गाली में गलत शब्दों का प्रयोग होता है परन्तु ताने में बीते बात या कार्य को ही दुहराया जाता है जिससे सुनने वाले को अत्यन्त दुःख पहुँचता है।

ताना या व्यंग इसे कई नामों से जानते है। यह बहुत ही कॉमन बात है। प्रायः आपको भी अपने घरों में ताने सुनने पड़ते होंगे। बच्चों को पढ़ाई को लेकर, mobile में दिन-भर busy रहने पर घरवालों के ताने सुनने पड़ते हैं। सास-बहु को एक दूसरे के पडोसी को पडोसी, दोस्तों में हर कोई कभी न कभी ताने मरता है। सास-बहु में ज्यादा ताने देखने को मिलता है विशेषकर TV.Serials में।

‘Sarcasm’ के समानार्थी शब्द कौन कौन से है?

‘Sarcasm’के समानार्थी (Synonyms) शब्द निम्नलिखित  है :-

  • mockery
  • satire
  • ridicule
  • irony
  • taunting
  • derision
  • mordacity
  • jibing
  • scoffing
  • sneering
  • Scorn

दोस्तो, किसी word के synonyms के तरह ही antonyms की भी जानकारी होनी चाहिए। ट्रांसलेशन करते समय synonyms और antonyms की नॉलेज होना ही व्यक्ति को सफल बनाता है। इसलिए ‘Sarcasm’ के विलोम (Antonyms) शब्द कुछ इस प्रकार से है |

  • Polite
  • Gentle
  • Mild
  • Good-humored
  • Playful
  • Merry
  • Amusing
  • Praise
  • Applause
  • Adulation

Sarcasm के कुछ वाक्या :-

  • उसके व्यंग्य चेहरे के भाव इसे प्रकट करते हैं कि वह मुझसे प्यार नहीं करता।

His sarcastic facial expressions reveal it that he doesn’t love me.

  • मैने अकसर तुम्हे पड़ोसी पर व्यंग करते हुए देखा आखिर उसने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?

I have often seen your sarcasm from your neighbour, what has she done to you?

  • बहुत से लोग सोचते हैं कि कटूव्यंग सबसे खराब प्रकार का हास्य प्रकार है। 

Many people think sarcasm is the worst kind of humor.

  • अक्सर लोग पूछते हैं कि अमेरिका के लोग व्यंग्य का इतना अधिक उपयोग क्यों करते हैं और वे इतने व्यंग्यात्मक क्यों हैं। 

People often ask why Americans use sarcasm so much and why they are so sarcastic.

  • लोग अजीब और अप्रिय स्थिति से बचने के लिए ज्यादातर व्यंग्य का उपयोग करते हैं ।

To avoid an awkward and unpleasant situation,people usually use sarcasm .

  • मुझे देखते ही वह किसी न किसी बहाने कटाक्ष करने लगता है।

On seeing me, he starts sarcasm on some pretext or the other.

  • देश की दिन प्रतिदिन गिरती अर्थव्यवस्था को देखकर पड़ोसी देश के लोग भारत की स्थिति को लेकर तरह तरह के व्यंग कसने लगे।

Seeing the deteriorating economy of the country day by day, the people of neighboring countries started making all kinds of sarcasm about the condition of India.

तो दोस्तों शायद अब आप अच्छे से समझ गये होंगे कि “sarcasm” वर्ड का महत्व हमारी daily life में कितना अधिक है।

चाहे माता पिता बच्चों को व्यंग कसते हुए चाय बनाने के लिए कहे या फिर पत्नी के पैसे मांगे जाने पर पति का व्यंग कसना कि क्या मैं कोई धीरू भाई अंबानी हूं जो तुझे जब देखो तब पैसा देता रहूंगा क्या पैसे पेड़ पर उगते हैं ये सभी sentence को व्यंग कसना कहते 

है।

निष्कर्ष-Sarcasm Meaning in Hindi

sarcasm एक नकारात्मक शब्द है जिसका सुनने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव ही पड़ता है। आशा है इस लेख से अपको sarcasm की परिभाषा,अर्थ,समानार्थी तथा विलोम शब्द समझ आ गए होंगे और अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप sarcasm को अपनी भाषा शैली का हिस्सा बनाएंगे या नही।

Leave a Comment