सुष्मिता सेन अपने रंगीले अंदाज और Fitness के कारण आये दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है।
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन बॉलीवुड में अपनी Fit body के कारण सब लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहती है।
हाल में ही उन्होंने अपने Daily workout की कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से viral हो रही है।
इन फोटोज में अभिनेत्री सुष्मिता सेन yoga करते हुए और gym workout करते हुए नजर आ रही है।
सुष्मिता सेन ख़ुदको फिट रखने के लिए बहुत ही कड़ा अनुशाषन follow करती है और उनके exercises भी काफी रोचक ढंग के होते हैं।
Body को stretched और फिट रखने के लिए सुष्मिता सेन ring gymnast, शीर्षासन और swimming किया करती है जिससे उनकी बॉडी active और fit रहती है।
अभिनेत्री सुष्मिता सेन Fitness exercises के अलावा अपने परिवार के लोगो के साथ भी फोटोज को शेयर करती रहती है।
हाल ही में वे अपने परिवार के साथ 28th miss universe की खुशी में सेलेब्रेशन का आयोजन किया था जिसमे उनके ex boyfriend भी शामिल हुए थे।
तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में 19 नवंबर 1975 को हुआ था और वे अपने परिवार की इकलौती बेटी है। इनके पिताजी सुभीर सेन former Indian Air Force Wing Commander है और मां सुभ्रा सेन jewelry designer है।
सन 1994 में, सुष्मिता सेन ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही Femina miss India का award अपने नाम दर्ज कर लिया था। इसके अलावा इन्होंने 1994 में ही Miss Universe का अवार्ड भी जीत लिया था। वह भारत की पहली महिला थी जिन्हें miss universe का अवार्ड मिला था।
Miss Universe बनने के बाद सुष्मिता सेन ने फिल्मों की तरफ रुख कर लिया। उन्होंने Bollywood में सबसे पहली movie 'दरार' की। इसके बाद वे कई superhit फिल्मों में काम करती नजर आई।