शेयर मार्किट क्या है। (What is a share market) शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSC और NSC भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।
शेयर मार्किट में निफ़्टी या सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में पैसा निवेश करके एक आम निवेशक भी शेयर होल्डर बन सकता है।
शेयर मार्किट क्या है ?
बाजार का मतलब होता है जहां पर चीजों की खरीद और बिक्री की जाती है ठीक इसी तरह Stock Market एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सारी listed कंपनियां होती हैं और वो सभी कंपनीज अपने कुछ शेयर जारी करती हैं बेचने के लिए अलग-अलग प्राइस में.
शेयर मार्किट में ज्यादातर लोग सिर्फ इसीलिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें फ्यूचर में ज्यादा से ज्यादा फायदा ( profit) मिल सके।
आपको बता दें कि शेयर का प्राइस कम या ज्यादा (Fluctuate) होता रहता है आज ज्यादा है तो कल कम है। शेयर का प्राइस बढ़ जाता है तो उसे बेच देते हैं और पैसा कमा लेते हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर शेयर का प्राइस कम हो जाता है तो उसे बेचने पर नुकसान भी हो जाता है।
Read Also-SEBI Full Form in Hindi
शेयर मार्केट कैसे सीखे? (How to learn share market)
लेकिन शेयर मार्केट को समझना इतना आसान नहीं है। इसके बारे मे अधिक से अधिक जानकारी भी जरूरी है जैसे: Security and Exchange board of India का बहुत बड़ा रोल होता है शेयर मार्केट में.
आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए है तो IPO, Demat Account, Sensex and Nifty, Equity, Commodity, Currency, Derivatives, Devidend, Bonus इन सभी चीजों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है
मान लीजिए आपने कोई कंपनी स्टार्ट की और कुछ समय तक आपकी कंपनी बहुत अच्छी चली लेकिन अब आपको अपनी कंपनी को और आगे बढ़ाना है । शायद आप सोचोगे कि मैं बैंक से लोन ले लूंगा और अपनी कंपनी में लगा दूंगा लेकिन आपको भी पता है कि उस पर आपको काफी ब्याज देना होगा।
एक तरीका है आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करवा दें और अपनी कंपनी के शेयर जारी कर दें फिर लोग आपकी कंपनी में पैसा लगाएंगे। लेकिन अब सवाल यह आता है कि किसी कंपनी का Share bazar में लिस्ट कैसे करते है
किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट कैसे करें ?- (How to list any company in share market)?
अगर आपको 5 लाख रुपये की जरूरत है तो आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट पर लिस्ट करके 5लाख रुपए आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को Stock Exchanges BSE या NSE पर लिस्ट कराना होगा।
तो अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा Security and Exchange board of India के पास।आपको अपनी कंपनी की सभी डिटेल्स देनी पड़ती है और एक बार जब Security and Exchange board of India आपकी कंपनी को verify करके approval दे देती है.
तो अब आप पहली बार अपनी कंपनी के शेयर बेचने जा रहे हैं और आपको 10 लाख रुपये की जरूरत है तो आप ₹100 के हिसाब से 10,000 शेयर निकालेंगे।
BSE यानी Bombay Stock Exchange जिस पर 4000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं. और NSE मतलब National Stock Exchange जिस पर 1500 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं।
शेयर क्या होता है?- (What is Share )
अगर किसी कंपनी के शेयर की ज्यादा demand होती है और supply कम होती है तो उसके शेयर का प्राइस बढ़ जाता है ठीक इसी प्रकार जब supply ज्यादा होती है और demand कम होती है तो शेयर का प्राइस घट जाता है।
और इसी को बोला जाता है IPO यानी Initial Public Offering मतलब कि जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर निकालती है और शेयर मार्केट पर लिस्ट होती है तो उसे ही IPO बोलते हैं.
शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में आपकी हिस्सेदारी।तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक हैं। अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो। अगर कंपनी लाभ कमाती है या प्रॉफिट में जाती है तो आपका भी profit होता है। और अगर कंपनी का नुकसान (loss) होता है तो आपका भी नुकसान हो जाता हैं।
आज आप किसी की कंपनी के शेयर को घर बैठे ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर हैं जैसे: Zerodha, Upstox,Angel broking, Sherekhan, Groww app ये सब हैं।इन ब्रोकर की कुछ वेबसाइट या apps होते हैं। जो आपको शेयर्स को खरीदने और बेचने की सुविधा देती हैं।
शेयर मार्केट कैसे सीखे? – ( How to learn share market in hindi)
शेयर बाजार में सिखने के तरीके हैं। जैसे : शेयर बाजार
एक ऐसा माध्यम है जहां से आप बाकी सभी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से जल्दी और तेजी से अपने पैसे कोमल्टीप्लाई कर सकते है। अपने पैसे को कई गुना कर सकते है और उस पर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
क्योंकि कमाई करने की तो बहुत सारे रास्ते हैं जैसे; FD, म्यूच्यूअल फंड, बॉन्ड, रियल एस्टेट, सोना आदि। लेकिन शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम है जहां से आप बाकी सभी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से जल्दी और तेजी से अपने पैसे को मल्टीप्लाई कर सकते हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी क्या है? – (What is Sensex and Nifty)
Sensex और Nifty एक ट्रेडिंग कंपनी है। जिसके साथ हम शेयर खरीद या बेच सकते हैं। ऐसी कम्पनीयो में हम अपना पैसा invest कर के कई गुना बढ़ा सकते है । शेयर बाजार में ऐसी कम्पनी के साथ invest करके लोग अपना अच्छा profit कमा रहे है।
आपने अक्सर सुना होगा कि कुछ लोग शेयर मार्केट में invest कर के करोड़पति बन जाते हैं। तो वहीं कुछ लोग शेयर बाजार में invest करके कंगाल भी हो जाते हैं । लेकिन जो लोग अपनी संपत्ति केवल शेयर बाजार के द्वारा बनाते हैं उन्हें ही पता होता हैं जो छोटेनिवेशकों को मालूम नहीं होता. हैं।
आपने डी मार्ट कंपनी का नाम सुना होगा जो की overall country कि रीटेल सेक्टर में काम करती है और एक बहुत ही मजबूत और बढ़िया profitebal कंपनी है. इस कंपनी ने अपने investro को काफी शानदार रिटर्न दिए हैं और उन्हें कई गुना profit दिया है.
इस कंपनी की बैलेंस शीट काफी strong है। Overall contry me फाइनेंसियल भी काफी अच्छे हैं और बिजनेस भी बहुत अच्छा चल रहा है। इस समय में यह कंपनी अपने सेक्टर में लीडर है।