YouTube का मालिक कौन है ? और यूट्यूब किस देश की कंपनी है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला प्लेटफार्म यूट्यूब है।YouTube पर आप कोई भी वीडियो अपने मनपसंद का देख सकते हैं। या किसी भी चीज की जानकारी ना हो तो वह आप आसानी से यूट्यूब पर पा  सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि youtube ka malik kaun hai ? या और यूट्यूब किस देश की कंपनी है?

अगर नहीं पता है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको YouTube से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताएंगे। यूट्यूब एक ऐसा जरिया बन गया है जिससे आप अच्छा इनकम भी कमा सकते हैं ।

इस समय में यूट्यूब के जरिए बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं। अगर आपको यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है ? इसके बारे में नहीं पता है तो आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ें जिससे आपको पता चल सके की यू ट्यूब से पैसा कैसे कमा सकते हैं और YouTube से जुड़ी हर जानकारी हम आपको बताएंगे। कि यूट्यूब किस देश की कंपनी है ? इससे हमा पैसा कैसे कमाएंगे ? तो आइए हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब का मालिक कौन है ?

यूट्यूब का मालिक कौन है ? 2022

यूट्यूब दुनिया का सबसे ज्यादा यूज होने वाला प्लेटफार्म है जो एक वीडियो शेयरिंग और वाचिंग प्लेटफार्म के तौर पर काम करता है।

यूट्यूब कंपनी का मालिक गूगल ही है यानी कि YouTube गूगल की एक उप कंपनी है जिस पर गूगल का मालिकाना हक है।

लेकिन आपको बता दें कि YouTube कंपनी को गूगल ने नहीं बनाया था बल्कि इसे PayPal कंपनी के 3 इंजीनियरों ने मिल कर बनाया था जिनका नाम Steve Chen (स्टीव चैन), Chad Hurley (चाड हर्ले), Jawed Karim (जावेद करीम ) है। 

PayPal कंपनी के इन तीन कर्मचारियों ने साल 2005 में यूट्यूब को बनाया था लेकिन अगले ही साल 2006 के नवंबर महीने में गूगल कंपनी ने इसे 1.65 बिलियन डालर में खरीद लिया था जिसके बाद YouTube कंपनी पर गूगल का अधिकार हो गया।

जब YouTube प्लेटफार्म को बनाया गया था तब यह केवल अमेरिका में चल रहा था लेकिन आज है दुनिया के हर देश में लोकप्रिय है। भारत में यूट्यूब प्लेटफार्म की शुरुआत साल 2008 में हुई।

आज यूट्यूब प्रतिभा और रचनात्मकता से भरे लोगों के लिए पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया है जिसका उपयोग करके लोग महीनों के लाखों कमा रहे हैं।

साल 2020 में एलेक्सा ट्रैफिक रैंक में यूट्यूब दूसरे स्थान पर था। साल 2019 में YouTube कंपनी का रेवेन्यू महज 15 बिलियन डालर था लेकिन केवल 2 साल बाद साल 2021 में रेवेन्यू दुगना हो गया। 2021 में यूट्यूब का रेवेन्यू 28.8 बिलियन डालर था जो इस साल और भी बढ़ गया है।

यूट्यूब किस देश की कंपनी है?-YouTube की शुरुआत

अब हमारे मन में एक बात और आती है कि आखिर YouTube प्लेटफार्म बनाने की शुरुआत कैसे हुई थी ?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया YouTube को गूगल कंपनी ने नहीं बल्कि पर PayPal कंपनी के तीन इंजीनियरों ने मिलकर बनाया था।

स्टीव चैन और जावेद करीम ने University of Illinois at Urbana-Champaign से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी जबकि उनके साथी चाड हर्ले ने इंडियाना पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से वेब डिजाइनिंग का अध्ययन किया था।

PayPal कंपनी के लिए काम करने के दौरान इन तीनों ने मिलकर वीडियो शेयरिंग और वाचिंग प्लेटफार्म के तौर पर यूट्यूब कंपनी की शुरुआत की। 14 फरवरी 2005 को तीनों यूट्यूब निर्माताओं ने YouTube.com का Domain में लिया था।

जब YouTube को एक वीडियो प्लेटफार्म के तौर पर इंटरनेट की दुनिया में उतारा गया उस समय कोई भी और वीडियो प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं था। यूट्यूब प्लेटफार्म को डिजाइन करते समय इसमें अपलोड वीडियो का विकल्प रखा गया।

जब YouTube को 2005 में शुरू किया गया था तब अमेरिका के सन मेटियो, कैलिफोर्निया में इसका मुख्यालय स्थित था।

YouTube पर अपलोड किया जाने वाला पहला वीडियो –

दोस्तों क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर सबसे पहले कौन सा वीडियो अपलोड किया गया था ? आखिर उस वीडियो का टाइटल क्या था और उसे किसने अपलोड किया था ?

YouTube प्लेटफार्म पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था जिसे यूट्यूब कंपनी के ही एक सह संस्थापक जावेद करीम ने बनाया था। इस वीडियो को San Diego Zoo में बनाया गया था।

इस वीडियो का टाइटल यानि की शीर्षक

Me At The Zoo था। यह YouTube का पहला वीडियो था जिस पर 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 5 मिलियन से ज्यादा लाइक हैं।

यूट्यूब बनाने का आईडिया –

दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर YouTube बनाने का आइडिया आया कहां से ?

तो दरअसल साल 2004 में हिंद महासागर में भारी सुनामी आई थी। जब YouTube कंपनी के सह संस्थापक जावेद करीम ने इसके बारे में सुना तो उनकी मंशा हुई कि वह सुनामी का वीडियो देखें इसलिए वह तुरंत इंटरनेट पर गए क्योंकि उस समय इंटरनेट सुविधा उपलब्ध थी लेकिन उन्हें पूरे इंटरनेट पर इससे जुड़ा हुआ कोई भी वीडियो क्लिप नहीं मिला।

जावेद करीम निराश हो गए क्योंकि उस समय इंटरनेट पर कोई भी वीडियो प्लेटफार्म मौजूद नहीं था। जावेद करीम ने जब अपने दिमाग पर जोर दिया तो उन्हें एक सुझाव मिला कि इंटरनेट पर ज्यादातर लोग अलग-अलग घटनाओं और चीजों के वीडियो को तलाशते होंगे लेकिन वीडियो प्लेटफार्म के अभाव में उन्हें संतुष्टि नहीं मिलती होगी।

इसी आइडिया को आधार बनाकर जावेद करीम ने एक वीडियो शेयरिंग और वाचिंग प्लेटफार्म बनाने की तरकीब सोची और अपने साथी संस्थापकों से इस बारे में बातचीत की। सहमति बनाने के बाद तीनों इंजीनियरों ने YouTube की नींव रखने का फैसला लिया।

यूट्यूब किस देश की कंपनी है और यूट्यूब का मुख्यालय कहां है ?

दोस्तों YouTube एक अमेरिकन कंपनी है जिसे अमेरिकी इंजीनियरों ने बनाया था। इसका मुख्यालय अमेरिका के सैन ब्रूनो कैलिफोर्निया में स्थित है जबकि भारत में इसके कार्यालय मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और गुडगांव में स्थित है।

गूगल ने यूट्यूब को कब खरीदा ?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया की यूट्यूब कंपनी को गूगल नहीं बन नहीं बनाया था लेकिन साल 2006 में गूगल कंपनी ने इसे खरीद लिया और तभी से यूट्यूब गूगल की उप कंपनी बन गई।

9 October 2006 को YouTube कंपनी ने घोषणा की थी कि गूगल कंपनी उनके प्लेटफार्म को 1.65 बिलियन डालर में खरीद रही है।

13 नवंबर 2006 को गूगल ने YouTube को आधिकारिक रूप से खरीद लिया और आधिकारिक रूप से यूट्यूब पर गूगल का अधिकार हो गया।

Leave a Comment