Dream11 का मालिक कौन है-आजकल लोग मोबाइल एप्लीकेशन पर ऑनलाइन गेम खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और धीरे-धीरे लोगों के मन में इसकी रुचि बढ़ती ही जा रही है इसलिए लोगों के मनोरंजन के लिए बहुत सी कंपनियां तरह-तरह की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन बनाई है जिसे आजकल सभी लोग ज्वाइन करके ऑनलाइन अपनी टीम बनाकर खेलते हैं।
इसी प्रकार dream11 भी एक पापुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसमें व्यक्ति ऑनलाइन हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल आदि कई प्रकार के खेल अपने मोबाइल से ऑनलाइन खेल सकते हैं और इसमें एक खास बात भी है इसमें जीतने वाले को इनाम भी मिलता है इसलिए ऐसे ज्यादातर लोग खेलते हैं और इस खेल में ज्यादा रुचि रखते हैं यह खेल एक जोखिम भरा खेल है क्योंकि इसमें यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप ही जीते कई बार हार भी जाते हैं।
आज हम इस आर्टिकल के जरीए आपको ड्रीम 11 खेल के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आइए dream11 के बारे में जानते हैं।dream11 खेल में ज्वाइन एवं एंट्री करने के लिए फिक्स फिस या इनकम देना पड़ता है जिसके बाद ही आप गेम खेल सकते हैं इसलिए इसे जोखिम भरा खेल कहते हैं। इस खेल को खेलने के लिए आप छोटी रकम से लेकर बड़े रकम को लगाकर खेल सकते हैं।
Dream11 का मालिक कौन है –2022
Harsh jain और Bhavit Sheth दोनों लोग मिलकर 2008 में dream11 को स्टार्टअप के रूप में बनाया था और इस समय dream11 कंपनी के फाउंडर और CEO Harsh Jain है। और dream11 के COO Bhavit sheth है। dream11 के संस्थापक हर्ष जैन इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करने के बाद कोलंबिया बिजनेस स्कूल में एमबीए किया इसके अलावा भावित सेठ भी इंजीनियर हैं और इन्होंने बेंटली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
dream11 के यूजर्स 2017 में एक करोड़ बने थे और मुंबई में ड्रीम 11 का हेड क्वार्टर स्थित है। आज के समय में dream11 और भी पॉपुलर हो गया है इस समय इसके यूजर्स 100000000 से भी ज्यादा हो चुके हैं ।2017 में अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पहली बार कंपनी ने कॉमेंटेटर हर्ष भल्ला को साइन किया और इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी 2018 क्रिकेट
Dream11 ब्रांड एंबेसडर हैं।
भारत का सबसे बड़ा और पहला fantasy sports platform dream11 है। इसमें आप रोज गेम खेलकर अच्छा कैश प्राइज जीत सकते हैं। dream11 में आप अपने पसंद की प्लेयर टीम बनाकर खेल सकते हैं अगर बनाए टीम में प्लेयर अच्छा प्रदर्शन मैच में करते हैं तो आप अच्छा प्राइस कैश जीत सकते हैं। और उसे बड़े आसानी से अपने बैंक अकाउंट में अपने फोन से ट्रांसफर कर सकते हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब से इस विज्ञापन को शुरू किया है तब से इस प्लेटफार्म की पापुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है और इसे और भी ज्यादा लोग पसंद करने लगे हैं।
Dream11 क्या है?
dream11 एक ऐप होता है जिसमें जो मैच होने वाला रहता है और उसमें जो प्लेयर होते हैं उसमें से प्लेयर चुनकर अपनी एक टीम बना कर चल रहे कांटेस्ट में भाग लेकर खेल सकते हैं ड्रीम 11 में जो भी लोग खेलेंगे सबको अपनी एक टीम बनानी होती है सबसे ज्यादा आईपीएल मैच के समय में इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि आईपीएल मैचों में बड़े-बड़े कांटेस्ट ज्यादातर चलते हैं। dream11 में मैच शुरू होने से एक घंटा पहले अपना टीम बनाया जाता है ।अपनी टीम बनाने के बाद मैच शुरू होने पर आपके द्वारा चुने गए टीम में से प्लेयर द्वारा खेलने पर आपको पॉइंट मिलता है और उसी हिसाब से आपकी कमाई होती है।
इस समय वैसे तो बहुत सारे वेबसाइट है जिस पर आप अपना टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेल कर पैसा कमा सकते हैं लेकिन dream11 सबसे ज्यादा पॉपुलर और विश्वसनीय प्लेटफार्म है और इसमें जीते गए पैसे को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसको किसी को रेफर करते हैं तो दोनों को₹100 मिलते हैं और बिना इन्वेस्टमेंट किए ड्रीम 11 में अपना टीम बनाकर खेल सकते हैं।
किस देश की कंपनी Dream11 है –
dream11 का मुख्यालय मुंबई में स्थित है यह ड्रीम 11 एक भारत की कंपनी है। यह एक भारत की पहली गेमिंग कंपनी है जिसने यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश कर लिया है। और dream11 कंपनी में 500 से ज्यादा एंप्लॉय काम करते हैं।
कई सारे लोगों के मन में कहीं न कहीं यह संदेश भी रहता है कि ड्रीम 11 कहीं गैरकानूनी तो नहीं है क्योंकि इसमें जो पैसा लगाया जाता है इसलिए हम आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा dream11 approved प्लेटफार्म है। इसलिए जो भी इस खेल को खेलना चाहता हो बिना संदेह के जिसको क्रिकेट में रुचि हो या जानकारी हो वह खेल बड़े आसानी से खेल सकता है अपना टीम बनाकर अच्छे प्लेयर को चुनकर आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Dream11 यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं।
Dream11 डाउनलोड और Dream11 में रजिस्टर कैसे करें ?
हम आपको बता दें की dream11 प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान है ड्रीम 11 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
dream11 डाउनलोड करने के साथ-साथ dream11 में रजिस्टर करना भी बहुत आसान है ड्रीम 11 में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा और साथ ही साथ “HARIS21984KL” यूज़ करके 500 बोनस आप आसानी से पा सकते हैं।
FAQ- Dream11 का मालिक कौन है?
हर्ष जैन और भावित सेठ ने मिलकर ड्रीम 11 को बनाया है। साल 2014 में dream11 कंपनी के एक मिलियन से ज्यादा यूजर हो गए थे। dream11 की लोकप्रियता क्रिकेट फैंस के जाने के बाद दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
Dream11 कंपनी के CEO कौन है?
वर्तमान समय dream11 फाउंडर हर्ष जैन CEO है। और COO भावित सेठ हैं।
Dream11 का हेड क्वार्टर कहां है?
भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में dream11 का हेड क्वार्टर है।
Dream11 की स्थापना कब हुई ?
2008 में dream11 की स्थापना की गई थी dream11 यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है साल 2014 में यूजर्स की संख्या एक मिलियन से भी ज्यादा हो गई थी। इस समय और भी ज्यादा यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।