HP kaha ki company hai?

HP kaha ki company hai-HP एक बहु-राष्ट्रीय Electronic सूचना प्रौद्योगिकी company है जो बड़े स्तर पर Laptop और अन्य gadget बनाने का कार्य करती है। यह Company विश्व की सबसे बड़ी computer / laptop बनाने की IT company, है जो Hardware और software product बनाने का कार्य करती है। HP का पूरा नाम Hewlett Packard है, इसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया के पालो अल्टो में स्थित है। इस company की स्थापना सन 1938 में Bill Hewlett और David packerd ने मिलकर की थी।

हेवलेट पैकर्ड किस देश की कंपनी है?-HP kaha ki company hai

सन 1938 में इस company के शुरुआत एक किराए के गैरेज से हुई थी जो कि पालो अल्टो में स्थित है। अपने शुरुआती समय से ही लोकप्रिय होती रही, यह company सन 1963 में एशिया के बाजारों में व्यापार के लिये आ चुकी थी। इसके बाद से इसकी पहचान बहुत ही अच्छी बन चुकी थी। सन 1964 में इस company के अध्यक्ष William Hewlett रहे और David Packard को CEO के रूप में कार्य कार्यरत रहे।

HP Computer & Other Products

सन 1966 में HP ने अपना पहला computer, HP 2116A एशियाई  बाजार में launch किया जो कि उस समय के लिए company की बड़ी उपलब्धि थी। यह computer न केवल लोगो को पसंद आया साथ ही इसकी माँग भी बहुत हुई। इसके बाद company ने साल 1972 में अपना वैज्ञानिक calculater Launch किया था। यह HP-35 था जो कि उस समय का पहला Calculater था जो कि company द्वारा बनाया गया।

Company के द्वारा साल 1980 में एक नया computer launch किया था यह Personal Computer HP-85 था जिसके बाद से company का व्यापार बड़े स्तर पर  फैल चुका था। इसके तीन साल बाद 1983 में पहला touch screan PC ( Personal Computer) पेश किया गया था। यह पहला Touch screan pc था जो company की growth को बड़ी तेजी से बड़ा रहा था। company ने 1984 में एक Laser jet printer line शुरू की एवं इसके बाद 1993 में omnibook 300 को पेश किया। साल 2013 तक HP विश्व की सबसे बड़ी PC विक्रेता companies में दूसरे स्थान पर थी।

HP products

HP company कई तरह के products और services provide करता है। Software, Desktop और अन्य कई प्रकार के gadgets, cameras, printer आदि भी HP company के द्वारा बनाए जाते है। यह company Computer के parts जैसे mouse, keyboard, Scanner आदि भी बनाती है। हमने आपको HP के द्वारा बनाए जाने वाले कुछ products को नीचे दिया हुआ है।-

Products

  • Desktop calculators and computers
  • HP Software products
  • HP Converged Cloud products
  • Storage area management
  • External hard disk drives
  • Personal desktops
  • Business desktops
  • Tablet computers
  • Pocket Computers
  • Business notebooks
  • Personal notebooks
  • Digital Cameras
  • Scanners
  • Printers
  • Thin clients
  • Workstations
  • Servers
  • Enterprise storage
  • managers
  • ProCurve

●HP के इस समय CEO Chip Bergh है।


Leave a Comment