जीवन बीमा क्या है ? | Life insurance kya Hai

जीवन बीमा क्या है ?-जीवन अपने आप में अनिश्चिताओं से भरा हुआ है। जीवन में कोई भी चीज स्थिर नहीं है समय के साथ कब कौन सी घटना घटी इस पर व्यक्ति का कोई जोर नहीं होता।

हर इंसान का जीवन जिम्मेदारियों से भरा हुआ होता है उसके ऊपर परिवार की अपनी और अपने लोगों की जिम्मेदारियां होती हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर जीवन के अनिश्चितता ओं में आप अपने उत्तरदायित्व को पूरा करने में सूख गए तो आपके परिवार और जो आप पर आश्रित हैं उनका क्या होगा।

ऐसे में विपरीत परिस्थितियों के लिए अपनी और अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए जीवन बीमा का सहारा लेना अत्यंत आवश्यक है। जीवन बीमा वित्तीय सुरक्षा कवच होता है जो आपको और आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को बीमा से जुड़े हुए कई सवाल परेशान करते रहते हैं। 

आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बीमा उसके लाभ और विभिन्न प्रकार की बीमा पॉलिसियों के बारे में बताएंगे।

जीवन बीमा क्या है – What is Life insurance?

जीवन बीमा आपके द्वारा सुरक्षित की गई कर मुक्त आय होती है, जो अचानक मृत्यु विकलांगता और गंभीर बीमारियों की स्थिति में आपको और आपके पूरे परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती हैं। जीवन बीमा आपके और आपके पूरे परिवार के लिए एक आश्वासन की तरह होता है जो आपकी अनुपस्थिति या निष्क्रियता की स्थिति में बीमा कंपनियां आपके परिवार को देती हैं।

जीवन बीमा बीमा धारक अथवा लाभार्थी को पालिसी के बीमा राशि का भुगतान करना पड़ता है जो आपकी आर्थिक समस्याओं को कवर करती है।

बीमा पालिसी मुख्य रूप से आपके जीवन के 3 लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी बहुत मदद करती है।

1.संरक्षण –

जीवन बीमा का सबसे प्रमुख उद्देश्य अपनी अनुपस्थिति में अपने परिवार का संरक्षण करना होता है। यह जीवन बीमा बीमा धारक के असामयिक मृत्यु या विकलांगता जैसी स्थिति में उसके परिवार को आर्थिक संरक्षण और मदद देती हैं।

2. निवेश –

जीवन बीमा धारक का दूसरा सबसे प्रमुख उद्देश्य अपने निवेश को लेकर होता है। आपकी जीवन बीमाए आपके द्वारा निर्धारित आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद करती हैं और आपके निवेश का हिस्सा बनते हैं।

3. बचत –

बीमा धारक द्वारा ली जाने वाली बीमा पॉलिसियों का तीसरा सबसे प्रमुख देशों की बचत होती है। बीमा पॉलिसियों में जमा किया गया पैसा कर मुक्त होता है या आंशिक रूप से कर युक्त होता है। ऐसे में व्यक्ति अपनी आय में अच्छी खासी बचत कर सकता है।

जीवन बीमा प्रीमियम क्या है ?

जीवन बीमा प्रीमियम बीमा कंपनियों से बीमा पालिसी प्राप्त करने के लिए दी गई धनराशि होती है जिसे व्यक्ति पालिसी संरक्षण लेने के लिए बीमा कंपनी को जमा करता है।

बीमा प्रीमियम को समय पर जमा करना अत्यंत आवश्यक होता है क्योंकि ऐसा न करने पर बीमा पॉलिसियों को लैप्स पॉलिसी के रूप में जाना जाता है। हालांकि बीमा पॉलिसियों को समाप्त होने से पूर्व ही आपको 30 दिनों का समय मिलता है जिनमें आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

Read Also-डेबिट कार्ड क्या होता है

जीवन बीमा के लाभ –

ऋण प्रबंधन के लिए –

वित्तीय संकट में आपके आपके परिवार द्वारा लिए गए कर्ज को प्रबंधित करने के लिए जीवन बीमा अपनी अहम भूमिका निभाता है। वित्तीय संकट में आपके द्वारा ली गई होम लोन पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लोन को भरने के लिए आपके द्वारा ली गई जीवन बीमाए काम आती है।

रिटायरमेंट के बाद अपने लक्ष्यों और जरूरतों को पूरा करने के लिए –

रोजगार करने वाला हर इंसान एक ना एक दिन रिटायरमेंट का सामना जरूर करता है फिर चाहे वह सरकारी काम करता हो या प्राइवेट। ढलती उम्र के साथ हर इंसान को एक दिन रिटायरमेंट लेना पड़ता है। हालांकि रिटायरमेंट तक आप की मासिक आय आपके जीवन यापन का सहारा होती है और आपके लक्ष्यों को पूरा करती है लेकिन रिटायरमेंट के पश्चात इन लक्ष को और अपनी जरूरतों को पूरा करने में जीवन बीमा अपनी मुख्य भूमिका निभाती है।

आप जीवन बीमा में अपने मासिक आय से हर महीने कुछ पैसे निवेश कर सकते हैं जो रिटायरमेंट के बाद आपकी और आपके फैमिली की जरूरतों को पूरा करती है।

टैक्स में बचत के लिए –

बीमा पॉलिसियों में जमा की गई राशि पूरी तरह से कर मुक्त होती है इन राशियों पर सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के टैक्स की वसूली नहीं की जाती। ऐसे में आप अपनी आय का एक हिस्सा इन बीमा पॉलिसियों में इन्वेस्ट करके टैक्स फ्री अर्थात कर से सुरक्षित रख सकते हैं। यह आप की बचत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

अपनी अनुपस्थिति में अपने परिवार को संरक्षण देने के लिए –

मृत्यु एक अपरिहार्य घटना है। कोई भी इंसान मौत से वंचित नहीं रख सकता हालांकि यह अलग बात है कि कुछ लोगों के पास वक्त ज्यादा होता है और कुछ लोगों के पास बहुत कम।

ऐसे में जरा सोचिए कि आपके ना होने पर आपके परिवार को वित्तीय संरक्षण कहां से मिलेगा। असामयिक मृत्यु या विकलांगता या अन्य गंभीर बीमारियों जैसी समस्या का सामना करने के लिए और अपने परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए जीवन बीमा पालिसी कराना बहुत जरूरी है।

जीवन बीमा के प्रकार –

हर आदमी के जीवन का अलग-अलग लक्ष्य होता है। ऐसे में जीवन के अलग-अलग लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जीवन बीमाए भी अलग-अलग प्रकार की होती हैं।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस –

टर्म लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा की सबसे लोकप्रिय पालिसी है। यह जीवन बीमा आपके पूर्व निर्धारित टर्म अथवा अवधि के लिए आपको वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

अगर आप के चुने गए टर्म के भीतर अर्थात बीमा पालिसी की मैच्योरिटी के पहले ही आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपकी टर्म लाइफ इंश्योरेंस की निर्धारित राशि नॉमिनी को मासिक वार्षिक या एक बार में ही वित्तीय सुरक्षा के रूप में प्रदान की जाती है।

लेकिन यदि आप पूर्व निर्धारित अवधि यानी कि टर्म के दौरान आप सुरक्षित रहते हैं तो आपको बीमा पालिसी की मैच्योरिटी पर कोई विशेष लाभ नहीं मिलता। टर्म लाइफ इंश्योरेंस का बीमा प्रीमियम सबसे कम होता है इसलिए यह सबसे अधिक चर्चित है।

संपूर्ण जीवन बीमा –

यह बीमा पालिसी की ऐसी स्कीम है जिसमें आपको जीवन भर के लिए संरक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही साथ इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमा धारक को उत्तर जीविका का लाभ भी मिलता है तथा पालिसी करवाने वाला बीमा धारक कुछ समय के पश्चात अपनी जरूरत पर अपने द्वारा जमा की गई राशि का कुछ हिस्सा निकाल भी सकता है।

यूनिट लिक्विड लाइफ इंश्योरेंस –

यह आपकी निवेश और सुरक्षा दोनों के लिए एक मिश्रित पालिसी होती है। जिसमें आपके द्वारा निर्धारित की गई प्रीमियम का इन्वेस्टमेंट आपकी इच्छा के अनुसार इक्विटी फंड में होता है। पालिसी के निर्धारित समय के अंदर ही आप कुछ शुल्क का भुगतान करके फेरबदल भी कर सकते हैं।

मनी बैक लाइफ इंसुरेंस –

इस तरह की जीवन बीमा पालिसी में समय-समय पर बीमा धारक को एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है। पालिसी धारक द्वारा जमा की गई राशि का जो शेष बचता है वह टर्म पूरा होने के पश्चात उसे भुगतान कर दिया जाता है।

उम्मीद करते हैं कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि जीवन बीमा क्या है ? और जीवन बीमा के लाभ क्या क्या है तथा इसके प्रकार कौन-कौन से हैं।

Leave a Comment