लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का मालिक कौन है ? lucknow team ke malik kaun hai

लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का मालिक कौन है ? -हम सभी जानते हैं की हमारे देश में कितना लोकप्रिय खेल आईपीएल है। भारत के सभी भारतीयों के लिए यह आईपीएल खेल किसी त्योहार से कम नहीं है इसीलिए हम सभी आईपीएल मैच का हर साल इंतजार करते हैं। और आईपीएल में केवल भारत के लोग ही नहीं बल्कि और भी बाहर के बहुत सारे खिलाड़ी भाग लेते हैं पहले आईपीएल में 8 टिम हुआ करती थी लेकिन इस टाइम आईपीएल में 10 टीम हो गई है।

बाहर के खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमों में भाग लेकर अपना प्रदर्शन दिखाते हैं। आईपीएल मैच में भारत के ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं आईपीएल का पहला आयोजन 2008 में 18 अप्रैल से 1 जून के बीच में किया गया था।

एक फ्रेंचाइजी के अंदर आईपीएल में हर टीम होती है और अगर इसे हम सरल भाषा में कहें तो हर टीम का एक मालिक होता है जो टीम के साथ साथ टीम का मैनेजमेंट भी संभालता है।हाल ही में लखनऊ टीम को आईपीएल में शामिल किया गया है और इस टीम को खरीदने के लिए लखनऊ टीम के मालिक ने बहुत बड़ी कीमत देकर खरीदा है ।

बहुत लोगों को नहीं पता होगा कि  लखनऊ टीम को किसने खरीदा है और इसका मालिक कौन है तो आइए जानते हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल टीम का मालिक कौन है? (lucknow team ke malik kaun hai)

लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का मालिक कौन है ?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर टीम का एक मालिक होता है वैसे ही लखनऊ टीम का भी एक मालिक है जिनका नाम संजीव गोयनका लखनऊ आईपीएल टीम के मालिक हैं। आरपीएसजी ग्रुप कंपनी के मालिक भी संजीव गोयनका है उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व लखनऊ टीम करेगी। संजीव गोयंका कोलकाता के जाने माने बिजनेस मैन में से एक हैं जो आरपीएसजी ग्रुप कंपनी के मालिक भी हैं।

संजीव गोयंका की कुल संपत्ति फोब्स पत्रिका के अनुसार 2.8 billion-dollar है । जिसका भारतीय मुद्रा में20600 करोड़ों रुपए होता है भारत के 80 वे सबसे बड़े आदमी फार्च्यून वेबसाइट के अनुसार है।

संजीव गोयंका भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं इनका जन्म 29 जनवरी 1961 में हुआ था और RPSG ग्रुप उन्होंने 2011 में बनाया था। और इस ग्रुप में बहुत ही कम समय में सफलता की बुलंदी को छुआ। RPSG का मतलब RP मतलब “रामप्रसाद गोयनका” और SG मतलब “संजीव गोयनका” है।

RPSG ग्रुप कंपनी की कुल कीमत47405 करोड़ रुपए हैं और साथ ही साथ एक हजार से ज्यादा लोगों का शेयर है 50,000 से ज्यादा इंप्लाइज में काम करते हैं। बिजली के समान RPSG ग्रुप मीडिया, शिक्षा, आईटी सर्विस, खेल, मनोरंजन,के क्षेत्र में भी बिजनेस करती है।

2022  आईपीएल के लिए दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया था जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ का नाम आया था जिसमें लखनऊ टीम को संजीव गोयनका बड़ी रकम देकर खरीद लिया था।

Read Also-CSK का मालिक कौन है?

Read Also-Mumbai Indians Ka Malik Kaun Hai 

लखनऊ टीम की कीमत क्या है ?

7090 करोड़ रुपए लखनऊ टीम की कीमत है जिसे 250% संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम को ज्यादा बोली लगाकर खरीदा है। जबकि लखनऊ टीम की कीमत 2000 करोड़ BCCI ने शुरू में ही तय की थी लेकिन संजीव गोयनका ने7090 की बोली लगाकर लखनऊ टीम को खरीद लिया।

देश के बड़े उद्योगपतियों में से संजीव गोयनका एक हैं 2016 और 2017 में संजीव गोयनकाराइसिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के मालिक भी रह चुके हैं।

आईपीएल का इतिहास –

आईपीएल सभी भारतीय लोगों के लिए एक लोकप्रिय खेल है इसका हर साल सभी भारती बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसकी महत्ता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है।

आईपीएल का शुरुआत सर्वप्रथम 2008 में किया गया था पहली बार आयोजित आईपीएल में 8 टीमों ने भाग लिया था और 59 मैच हुए थे। और इस आईपीएल मैच का फाइनल मैचनवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था।

2012 तक DLF के पास आईपीएल के पास स्पॉन्सरशिप थी। और 2013 में पेप्सी के पास आईपीएल की स्पॉन्सरशिप चली गई थी पेप्सी के द्वारा इसके टेकओवर करने के लिए इतने करीब 72 मिलियन का भुगतान किया था। और वही चाइनीज स्मार्टफोन मेकर विवो के पास 2015 में आईपीएल की स्पॉन्सरशिप चली गई थी। 2016 में भी आईपीएल की स्पॉन्सरशिप गई थी।

हर सीजन में आईपीएल के हर प्लेयर को कई तरह के अवार्ड भी दिए जाते हैं जहां इन सारे अवार्ड  में से 2 अवार्ड पर्पल और ऑरेंज कैप है। जिसमें पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए बनाया गया है और ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाया गया है। जो बल्लेबाज आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं तो यह कैप उनके पास चली जाती है इसी तरह फाइनल मैच होते होते मौजूद सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के हाथ में चली जाती है। और इसी प्रकार गेंदबाजों के साथ भी होता है।

Read Also-KXIP का मालिक कौन है?

Read Also-RCB का मालिक कौन है 

लखनऊ आईपीएल की सबसे महंगी टीम है–

सुपर जाइंट्स लखनऊ की टीम इतिहास की सबसे महंगी आईपीएल टीम मानी जाती है। जिसे संजीव गोयनका ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी को7090 करोड़ में खरीदा था। इससे पहले आईपीएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी मुंबई थी जिसकी कीमत 839 करोड़ रुपए की थी।

इसी प्रकार लखनऊ के बाद आईपीएल की दूसरी महंगी फ्रेंचाइजी अहमदाबाद है। जिसको सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ में खरीदा है 2007 में बीसीईसीई इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा की थी 2008 में घोषणा के 1 साल बाद आईपीएल की शुरुआत की गई।

संजीव गोयनका पहले भी 2016 और 2017 आईपीएल में खेली जाने वाली पुणे टीम सुपरजाइंट्स के भी मालिक थे।

पुरानी आईपीएल टीम संजीव गोयनका की –

राइजिंग पुणे सुपरजायंट संजीव गोयनका की पुरानी आईपीएल टीम है। जो 2016 और 2017 आईपीएल मैच खेल पाई थी इसके बाद टीम को खत्म कर दिया गया था।

2017 फाइनल में  पुणे टीम आईपीएल में अपनी जगह बनाई थी और फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस टीम के बीच में हुआ जिसमें मुंबई ने पूणे टीम को 1 रन से हराया था।

FAQ

लखनऊ टीम के मालिक कौन है ?

RPSG ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका लखनऊ आईपीएल टीम के मालिक हैं।

लखनऊ टीम की कीमत क्या है?

संजीव गोयनका ने लखनऊ आईपीएल टीम को 7090 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा।

लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का कप्तान कौन है?

केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के कप्तान हैं।

Leave a Comment