ANM Full Form in Hindi-एएनएम क्या है?

आज का हमारा आर्टिकल ‘ANM FULL FORM है और आज हम आपको ANM से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

ANM (एएनएम) FULL FORM क्या है?

ANM मेडिकल से संबंधित है तथा ANM FULL FORM का मतलब “AUXILIARY NURSE MIDWIFERY” है तथा ANM FULL FORM का हिंदी अर्थ “सहायक नर्स दाई” होता है।

ANM ( एएनएम) क्या होता है?

ANM एक प्रकार का मेडिकल डिप्लोमा कोर्स है जिसके अंतर्गत पीड़ित मरीज के देखभाल के लिए स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारी कोर्स के अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों को दी जाती है और मेडिकल इक्विपमेंट को कैसे इस्तेमाल करते हैं इसका प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इस कोर्स के पश्चात प्रशिक्षण इसलिए कराया जाता है ताकि किसी भी विद्यार्थी से भविष्य में पीड़ित व्यक्ति की देखभाल के दौरान कोई भी गलती न हो तथा स्वास्थ्य देखभाल में विद्यार्थी

शारीरिक तथा मानसिक रूप से दक्ष बन सकें।

ANM COURSE के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

AUXILIARY NURSE MIDWIFERY ( ANM) कोर्स के लिए आवेदक को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए तथा 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय भी होना अनिवार्य है एवं महिला उम्मीदवार ही इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। जो विद्यार्थी मेडिकल में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स काफी अच्छा है तथा इसमें रोजगार के अवसर भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।

ANM COURSE कितने साल का होता है?

इस कोर्स की अवधि लगभग 2 साल की होती है तथा 6 महीने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

ANM COURSE SUBJECTS क्या है?

एएनएम कोर्स के अंतर्गत ह्यूमन एनाटॉमी (Human Anatomy) बायोलॉजी (Biology) माइक्रो बायोलॉजी (Micro Biology) बायोलॉजिकल साइंस (Biological Science) समाजशास्त्र (Sociology)  व्यवहार ज्ञान (Behavioral Knowledge)  मनोविज्ञान (Physiology) नर्सिंग के बुनियादी सिद्धांत ( Fundamental Of Nursing) इत्यादि विषयों का अध्ययन कराया जाता है और संपूर्ण जानकारी विद्यार्थी को समाई जाती है।

Read Aslo-CHC Full Form

ANM COURSE JOB OPPORTUNITY क्या है?

एएनएम कोर्स के बाद विद्यार्थिंयों के पास सरकारी तथा निजी चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभागों में रोजगार के अवसर मौजूद रहते हैं। कुछ विभाग इस प्रकार हैं-:

  • ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (Rural Health Center)
  • नर्सिंग होम ( Nursing Home)
  • क्लिनिक ( Clinic)
  • अस्पताल ( Hospital)
  • गैर सरकारी संगठन ( Non Government Organization)
  • एनजीओ ( NGO)
  • वृद्धावस्था आश्रम ( Old Age Home)
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ( Educational Institute)
  • मेडिकल कॉलेज ( Medical College)

ANM कैसे काम करती है?

एएनएम के प्रमुख काम इस प्रकार हैं -:

  • नर्स द्वारा पीड़ित व्यक्ति की देखभाल करना।
  • डाक्टरों की आपरेशन के दौरान सहायता करना।
  • पीड़ित व्यक्ति के मेडिकल रिकार्ड को सहेज कर सुरक्षित रखना।
  • चिकित्सीय उपकरण का सही ढंग से इस्तेमाल करना तथा इस्तेमाल के बाद उसे सही जगह रखना, जहां केवल डाक्टर या नर्स की पहुंच संभव हो।

Leave a Comment