BSNL हमारे देश की जानी-मानी telecom company में से ही है। अगर आप BSNL उपभोक्ता है। तो आपको BSNL customer care के numbers का मालूम होना जरूरी है। हमे अक्सर ही ऐसे कार्य करने पड़ते है जिनके समाधान केवल customer care ही बता पाते है। इसीलिए आपको कस्टमर केयर का number पता होना जरूरी होता है। Phone न लग पाना, network न आना, Recharge और internet जैसी अन्य समस्याओं का भी solution हम customer care से पूँछ सकते हैं।
BSNL customer care number-बीएसएनएल ग्राहक सेवा नंबर
हमने आपको BSNL के customer care के numbers नीचे दिए हुए है जिन्हें आप उपयोग में लाकर अपनी दिक्कत और प्रश्नों के जबाब customer care से पूँछ सकते है-
BSNL Customer Care Toll Free Number
बीएसएनएल के कस्टमर केयर नंबर को हमने यहाँ नीचे दिया हुआ है, जिन्हें आप अपनी कार्य के प्रक्रिया के अनुसार उपयोग में ला सकते है।
बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर for Landline:
BSNL mobileऔर landline के लिए बीएसएनएल कस्टमर केयर का number 1500 है। अन्य operator के लिए helpline number 1800-345-1500 है।
- BSNL mobile or Landline-1500
- Other operator mobile or Landline-1800-345-1500
बीएसएनएल कस्टमर केयर for GSM Postpaid / Prepaid:
BSNL mobile और landline के लिए बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर (GSM) का number 1503 है। अन्य operator के लिए helpline number 1800-345-1503 है।
- BSNL mobile or Landline-1503
- Other operator mobile or Landline-1800-345-1503
बीएसएनएल कस्टमर केयर for Broadband:
BSNL mobile और landline के लिए BSNL customer care (GSM) का number 1503 है। अन्य operator के लिए helpline number 1800-345-1503 है। इसके अलावा आप 198 पर भी call करके कस्टमर केयर से अपनी सभी दिक्कतें बात कर सकते है।
- बीएसएनएल Customer care number-198
- BSNL mobile or Landline-1504
- Other operator mobile or Landline-1800-345-1504
बीएसएनएल कस्टमर केयर for WLL / CDMA:
बीएसएनएल mobile और landline के लिए BSNL customer care (WLL/CDMA) का number 1502 है। अन्य operator के लिए helpline number है।
- BSNL mobile or Landline-1502
- Other operator mobile or Landline-1800-345-1502
बीएसएनएल कस्टमर केयर email id:
आप Email id के द्वारा भी बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात कर सकते है। अगर आपको email id के द्वारा बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करनी है तब आप अपनी शिकायत को email कर सकते है। नीचे हमने आपको बीएसएनएल कस्टमर केयर के email को दिया हुआ है-
- बीएसएनएल कस्टमर केयर Email address- ebenquiry@bsnl.co.in
- BSNL कस्टमर केयर for esupport- ebenquiry@bsnl.co.in
अन्य BSNL helpline numbers:
- BSNL sms के लिए टोल फ्री नंबर-1800-425-7007
- BSNL SMS shortcode for other user helpline number- 958121 57007
- BSNL leased line call centre- 1800-425-1957