आज का हमारा आर्टिकल OOTD Full Form है। इस आर्टिकल में हम आपको OOTD से संबंधित जानकारी देंगे।
OOTD Full Form क्या है?
OOTD Full Form Outfit Of The Day है। OOTD का हिंदी अर्थ आउटफिट ऑफ द डे है।
OOTD क्या है?
यह एक प्रकार का हेशटैग है जो फैशन इनफ्लुएंसर या फैशन ब्लॉगर द्वारा अपनी वेबसाईट पर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि पर #OOTD के रूप में किया जाता है।
इस हैशटैग का प्रयोग केवल फैशन ब्लॉगर्स द्वारा नहीं बल्कि सभी यूजर्स जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स चलाते हैं उनके द्वारा भी किया जाता है। #OOTD का प्रयोग करके व्यक्ति अपने फॉलोअर और फ्रेंड्स को यह जानकारी देता है कि यह आज का आउटफिट ऑफ द डे है।
वह इस हैशटैग का प्रयोग इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि यह आउटफिट इतना अच्छा है कि यह आज के दिन की रौनक को और बढ़ा रहा है। ज्यादातर इंस्टाग्राम पर जिन की फैन फॉलोइंग सामान्य से अधिक है या वह किसी कैटेगरी जैसे फैशन ब्लॉगिंग से संबंधित कंटेंट बनाते हैं तो वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर इस प्रकार की फोटो #OOTD के साथ डालते रहते हैं।
इस तरह की फोटो को लंबे फ्रेम के शीशे में लिया जाता है जिसमें व्यक्ति कभी अपनी गर्दन से लेकर निचले हिस्से तक का हिस्सा फोटो में दिखाता है या कभी केवल छाती तक का हिस्सा फोटो में दिखाता है जिसमें उसके द्वारा पहनी गई आउटफिट का हिस्सा दिखाई देता है। ज्यादातर इस फोटो को फोन के बैक कैमरे से खींचा चाहता है
जिसमें व्यक्ति का चेहरा छुपा रहता है मगर उसका शरीर का अन्य भाग जितना वह अपनी इच्छा अनुसार दिखाना चाहता है उतना उस फोटो में दिखाई देता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको OOTD से संबंधित सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।