AEPS Full Form in Hindi-एईपीएस क्या है?

आज का हमारा आर्टिकल ‘AEPS FULL FORM” है। इस आर्टिकल में आपको AEPS से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी।

AEPS FULL FORM क्या है?

AEPS FULL FORM यानी “AADHAR ENABLED PAYMENT SYSTEM है।

AEPS का हिंदी अर्थ “आधार सक्षम भुगतान प्रणाली” या “आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम” है।

AEPS क्या है?

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ( AEPS) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा संचालित की गई है जिसके अंतर्गत खाताधारक को उसके आधार कार्ड एवं फिंगर प्रिंट वैरीफिकेशन करके माइक्रो एटीएम की सहायता से पैसों के ट्रांजेक्शन की अनुमति प्रदान की जाती है। इस प्रक्रिया की सहायता से खाताधारक बिना बैंक की जानकारी के केवल आधार नंबर, फिंगर प्रिंट एवं मोबाइल नंबर से अपने अकाउंट से पैसे भेज और प्राप्त कर सकता है।

AEPS के अंतर्गत कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है?

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के अंतर्गत खाताधारक को नकद निकासी, नकद जमा, शेष राशि पूछताछ, आधार से आधार फंड ट्रांसफर, मिनिट स्टेटमेंट आदि सुविधाएं मिलती है। इस प्रणाली की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर जहां बैंकों की संख्या कम है, वहां भी लोग आसानी से केवल अपने आधार कार्ड नंबर की सहायता से अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक अकाउंट में पैसे भेज और प्राप्त कर सके इसलिए की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पैसै ट्रांसफर करने की सुविधा में सुधार हुआ है तथा सरलता से ग्रामीण वासी पैसों का लेन-देन आधार कार्ड की मदद से कर रहे हैं।

Read Also-MMID Full Form

AEPS के लाभ क्या हैं?

AEPS  ग्रामीण स्तर पर बैंकों की कमी होने पर भी पैसों की ट्रांसफर की प्रक्रिया को बैंक की भांति ही संचालित कर रही है। ऐसे में हमें इसके अन्य लाभ की ओर ध्यान देना चाहिए जो इस प्रकार है-:

  • आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की सहायता से घर बैठकर ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
  • इस सुविधा के तहत बैंक पासबुक एवं पिन की आवश्यकता नहीं होती है केवल आधार कार्ड नंबर की जरूरत होती है।
  • खाताधारक Banking Correspondent की सहायता से वित्तीय तथा गैर वित्तीय लेनदेन को सुनिश्चित कर सकते हैं।
  • AEPS प्रणाली गतिशील और सुरक्षित है।
  • इसके प्रयोग के दौरान किसी प्रकार का लेन-देन चार्ज नहीं लगता है।
  • किसी भी प्रकार के हस्ताक्षर की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • इस प्रक्रिया का लाभ उठाने के लिए केवल आधार कार्ड नंबर एवं खाताधारक के फिंगर प्रिंट की आवश्यकता होती है।

AEPS का इस्तेमाल करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है?

यदि आप आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का प्रयोग पैसों की लेन-देन हेतु करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है-:

  • आधार कार्ड नंबर।
  • खाताधारक का फिंगर प्रिंट्स।
  • बैंक शाखा नाम और आईआईएन नंबर।
  • AEPS OPERATOR
  • MICRO ATM MACHINE बायोमेट्रिक डिवाइस के साथ।

Leave a Comment