Airtel customer care se baat karne ka number

अगर आप एयरटेल उपभोक्ता है, तो आपको airtel customer care के number की आवश्यकता कभी न कभी पड़ ही जाती है। इसलिए आपको एयरटेल के कस्टमर केयर नंबर का मालूम होना जरूरी है। हमें एयरटेल से  problem को सुलझाने के लिए customer care को phone करना ही पड़ता है। Recharge Activate नही होना या मोबाइल में network issue होना, internet का ठीक से न चलना, मोबाइल से पैसे कट जाना, Sim card block problem आदि समस्याओं का समाधान करने के लिए कस्टमर केयर का number पता होना जरूरी है।

Airtel customer care number-एयरटेल ग्राहक सेवा का नंबर

यहाँ  हम ने आपको नीचे एयरटेल customer care number और अन्य dial numbers को उनकी सुविधाओं के अनुसार लिखा हुआ है जिन पर आप बात करके अपनी समस्या सुलझा सकते है-

एयरटेल 24×7 कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंम्बर:

एयरटेल के द्वारा अपने users को हर वक्त सुविधाएँ देने के लिए 24×7 hours सुविधा प्रदान करने के लिये यह helpline number दिया गया है। इस हेल्पलाइन number से आप भारत के किसी भी state में रहकर jio customer care से बात कर सकते है

  • 24×7 Customer care helpline number : 1800-102-002

Airtel में शिकायत करने के लिए:

अगर आपको किसी भी तरह की असुविधा या दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जैसे Data balance की जानकारी, recharge plans और उसकी expiry date, recharges ओर plan selection, value added service activate करने के लिए help, Network issue होना, Phone न लगना, Data speed और Internet रुक जाना आदि समस्याओं की शिकायत कर सकते है।

  • Airtel complaint Helpline number: 198

अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप एयरटेल के customer care number 121 पर call कर सकते है। आप value added सेवाओं के लिए 121 पर message भी कर सकते है।एयरटेल में customer care से बात करने के लिए आपको प्रति 3 minit की दर के हिसाब से 50 पैसे शुल्क देय लगता है। अगर आपको कोई value added सेवा शुरू करनी है या फिर आप उसे बंद करवाना चाहते है तो आप START और STOP लिख कर 121 पर भेज सकते है

ब्रॉडबैंड शिकायत के लिए एयरटेल का Customer care number : 121

Airtel DTH Helpline number

Airtel DTH customer care से बात करने के लिए आप 2150 पर call कर सकते है। यहाँ आपको DTH से सम्बंधित हर शिकायत का समाधान मिल जाएगा।

  • DTH helpline number: 2150

एयरटेल कस्टमर केयर email id:

आप Email id के द्वारा भी एयरटेल कस्टमर केयर से बात कर सकते है। अगर आपको email id के द्वारा airtel customer care से बात करनी है तब आप अपनी शिकायत को email कर सकते है। नीचे हमने आपको airtel customer care के email को दिया हुआ है-

अन्य Airtel helpline numbers:


Leave a Comment