अगर आप idea के customer है तो आपको idea customer care के number का पता होना चाहिए। हमें कभी- कभी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कि उस वक्त हमे कस्टमर केयर को phone करना होता है लेकिन number न होने की वजह से हम रुक जाते है। Sim खो जाने की शिकायत, network issue , internet issue, Recharge Activate नही होना, मोबाइल से पैसे कट जाना, Sim card block होने जैसी समस्याओं के समाधान करने के लिए कस्टमर केयर का number पता होना जरूरी है।
Idea customer care number-आइडिया ग्राहक सेवा का नंबर
यहाँ हमने आपको आइडिया कस्टमर केयर के numbers दिए हुए है जिन्हें आप उपयोग में लाकर अपनी दिक्कत और प्रश्नों के जबाब customer care से पूँछ सकते है-
आइडिया कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर :
अगर आपको idea Network उपयोग करने में किसी भी तरह की असुविधा या दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो आप idea के toll free number पर call कर सकते है। यह सुविधा Idea customers के लिए बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाती है एवं इसके लिए कोई भी charge नही देना पड़ता है। यह toll free number हर राज्य के लिए मान्य है इसलिए आप इस number के द्वारा किसी भी state से शिकायत कर सकते है।
- IDEA Customer care toll free number: 198
आइडिया कस्टमर केयर शिकायत नंबर:
अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत करनी है जैसे (netwrok का ना आना, Internet चलाने में असुविधा, Sim block करने के लिए request, idea customer सेवाओं से सम्बंधित शिकायत) तो आप आइडिया के कस्टमर केयर नंबर 12345 पर call कर सकते है। idea में इस helpline number पर जानकारी लेने के लिए आपको 50 पैसे का शुल्क प्रति 3 minit के charges के अनुसार देना पड़ता है।
- Idea Customer care number: 12345
State के अनुसार आइडिया कस्टमर केयर के शिकायत number अलग-अलग होते है। लेकिन हर राज्य में idea द्वारा वही सुविधाएँ दी जाती है जो अन्य राज्यों में लागू की गई हो।
आइडिया कस्टमर केयर email Id:
आप Email Id के द्वारा भी आइडिया कस्टमर केयर से बात कर सकते है। अगर आपको email id के द्वारा idea customer care से बात करनी है। तब आप अपनी शिकायत को email कर सकते है। नीचे हमने आपको customer care के email को दिया हुआ है-
- idea कस्टमर केयर Email address- customercare@vodafoneidea.com
- idea कस्टमर केयर care for esupport- customercare@vodafoneidea.com
अन्य आइडिया कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर:
- आइडिया कस्टमर केयर number- 1800-270-0000
- Idea helpline Toll-free number- 198
- आइडिया enquiry helpline number- 12345