Computer Full Form in Hindi-कंप्यूटर क्या है?

Computer का (Full Form) पूरा नाम ‘Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research’ होता है।

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P- Particularly
  • U- Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research

Computer Full Form क्या है?

 इसको हिंदी में “आमतौर पर संचालित मशीन विशेष रूप से प्रयुक्त तकनीकी शैक्षणिक अनुसंधान” कहते है। computer आज के समय मे सभी के लिए जरूरत बन चुका है जिसकी मदद से बहुत से कार्य आसानी से हो जाते है।

यह एक तरह की electronic machine है जो कि अपने साथ कुछ अन्य भागों को जोड़कर उपयोग की जाती है। यह एक programing machine है जो इसे दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करती है। computer की मदद से तकनीकी कार्यो के अलावा विभागीय लेख कार्य, entry work आदि भी आसानी से हो जाते है।

Computer input method पर कार्य करता है इसके लिए हमे computer को input देना होता है जिसे वह output के रूप में हमे शो करता है। computer की मदद से हम बड़े data work, बहुत ही तेजी से एवं जल्दी कर पाते है।

computer की शुरुआत से लेकर अब तक 4 generation रह चुकी है जो हर बार नये नये upgrades लाती रही। इससे फायदा यह होता है कि हमे काम करने में आसानी होती है और हम कार्य सुगमता से कर पाते है। Computer को हम दो भागों में बांट सकते है जिसमे hardware और software दो भाग हो सकते है।

  1. Hardware: computer के जिन जिन parts को हम physicaly touch कर सकते है और महसूस कर सकते है उन्हें हम Computer के hardware कह सकते है जैसे mouse ,keyboard ,CPU ,motherboard आदि computer के parts जिन्हें हम छू सकते है वे hardware कहे जाएंगे।
  2. Software:  computer के जिन parts या functions को हम छू नही सकते है लेकिन उन सभी के बिना कार्य नही किया जा सकता है वे सभी software की श्रेणी में गिने जायेगे। जैसे हम computer के अंदर जिस किसी software, installed app या अन्य कार्य करते है वे सभी software कहे जाएंगे।

Leave a Comment