NACH Full Form in Hindi- एनएसीएच क्या है?

आज का हमारा आर्टिकल NACH Full Form पर आधारित है। इस आर्टिकल में हम आपको NACH से संबंधित सभी जानकारी देंगे।

NACH Full Form क्या है?

NACH Full Form National Automated Clearing House है। NACH का हिंदी अर्थ राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह है।

NACH क्या है?

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस ( NACH) एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित किया गया है। इसके अंतर्गत Electronic Transfer, Interbank, High volume आदि सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा डिजिटली रूप से इस्तेमाल किया जाता है।‌

इस प्रणाली का निर्माण मौजूदा ईसीएस (ECS) मैं सुधार हेतु किया गया है। NACH का प्रयोग भारत सरकार द्वारा मुख्य योजनाओं की सब्सिडी प्रदान करने, वृद्धावस्था एवं अन्य पेंशन, टेलीफोन, बिजली, पानी आदि के बिल भुगतान हेतु, म्यूचुअल फंड में निवेश, बीमा प्रीमियम आदि के लिए किया जाता है।

NACH Credit Payment क्या है?

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है। इसकी सहायता से बैंक अपने खाताधारकों को पेंशन, ब्याज, लाभांश, वेतन आदि के भुगतान हेतु उनके बैंक खातों में क्रेडिट उपलब्ध कराता है।

NACH Credit Payment Benefits

Nach Credit Payment Benefits निम्नलिखित हैं-:

  • Nach प्रणाली प्रतिदिन 10 मिलियन तक का ट्रांजैक्शन भार उठा सकती है। किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद होने पर यह ऑनलाइन समाधान सुविधा भी प्रदान करती है।
  • इस प्रणाली का उपयोग करके कई फाइलों को एक साथ संग्रहित किया जा सकता हैं तथा यह वेब एक्सेस द्वारा अनुमति मिलने पर सुरक्षित रूप से दस्तावेजों को अपलोड करती है।
  • डायरेक्ट कॉर्पोरेट एक्सेस (DCA) अपने संगठनों की सरल प्रक्रिया तथा लेनदेन संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए NACH को बेहतर एक्सेस और कुशलता प्रदान करता है।

Leave a Comment