वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

आज के हमारे आर्टिकल में हम आपको सभी राज्य के वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर (All States Vodafone customer care number) से संबंधित जानकारी देंगे।

वर्तमान में कई तरह की नेटवर्क कंपनियां मौजूद है तथा व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कंपनी के नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकता है। हर कंपनी अपने नेटवर्क से संबंधित जानकारियां तथा ग्राहकों को कंपनी से संपर्क करने तथा नेटवर्क संबंधित लाभ उठाने के लिए एक कस्टमर केयर नंबर प्रदान करती है।

Vodafone customer care number

क्या आप जानते हैं कि Vodafone कस्टमर केयर नंबर क्या है? वोडाफोन शिकायत नंबर क्या है?  या सभी राज्यों में वोडाफोन का कस्टमर केयर नंबर क्या है? इस आर्टिकल में आप सभी राज्यों के Vodafone कस्टमर केयर नंबर (All States Vodafone Customer Care Number ) जान पाएंगे।

Read Also-Canara Bank Balance Check Number

वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर केवल शिकायत दर्ज एवं वोडाफोन की अन्य सुविधा के लिए

यह वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर केवल वोडाफोन कस्टमर के लिए ही है यानी अन्य नेटवर्क के लोग वोडाफोन कस्टमर केयर में शिकायत दर्ज करने के लिए इस नंबर का प्रयोग नहीं कर सकते इस नंबर का प्रयोग केवल वह लोग कर सकते हैं जो लोग वोडाफोन के सिम का इस्तेमाल करते हैं।

शिकायत दर्ज करने के लिए Vodafone कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार है-:

  • अपने फोन पर 198 या 199 डायल करें और वोडाफोन नेटवर्क से संबंधित शिकायत दर्ज करें।

वोडाफोन नेटवर्क की अन्य सुविधाएं प्राप्त करने या जानने के लिए Vodafone कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार हैं-:

  • बैलेंस चेक करने डाटा चेक करने या अन्य वोडाफोन नेटवर्क की सुविधाएं जानने के लिए डायल करें 198 और कस्टमर केयर से संपर्क करें।

वोडाफोन सखी हेल्पलाइन नंबर

लगातार बढ़ते अपराध पर रोक लगाने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए वोडाफोन एक कदम उठाया और वोडाफोन सखी हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की इस हेल्पलाइन द्वारा यदि कोई महिला को किसी भी प्रकार का संदेह होता है या वह मुश्किल में होती है तो वह वोडाफोन सखी हेल्पलाइन नंबर डायल करें और नजदीकी पीसीआर संबंधित क्षेत्र पर पहुंच जाएगी या पुलिस विभाग से महिला का संपर्क हो जाएगा।

वोडाफोन सखी हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है-:

  • अपने फोन पर 1800123100 डायल करे और समर केयर से संपर्क करके वोडाफोन सखी सुविधा शुरू कराएं।

वोडाफोन व्हाट्सएप कस्टमर केयर

आजकल हर नेटवर्क कंपनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन चैट के माध्यम से बेहतर कस्टमर सर्विस प्रदान करती है और वोडाफोन नेटवर्क भी व्हाट्सएप के जरिए कस्टमर की समस्याओं को चैट के द्वारा हल करने की सुविधा देता है। यदि वोडाफोन के टोल फ्री नंबर पर आप संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो आप वोडाफोन व्हाट्सएप कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या बता सकते हैं या सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

व्हाट्सएप कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार है-:

  • व्हाट्सएप पर Vodafone व्हाट्सएप कस्टमर केयर नंबर 9654297000 सेव करें और अपनी समस्याओं को मैसेज के द्वारा इस नंबर पर भेजें।

सभी राज्यों के वोडाफोन कस्टमर केयर

यदि आप वोडाफोन कस्टमर है और किसी भी कारणवश आपकी सिम खो जाती है तो आप वोडाफोन द्वारा हर राज्य के लिए प्रदान किए गए Vodafone कस्टमर केयर नंबर द्वारा और वो भी किसी भी अन्य नेटवर्क सिंह के माध्यम से कॉल कर सकते हैं और अपने सिम से संबंधित जानकारी दे सकते हैं।

सभी राज्यों के Vodafone कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार है-:

राजस्थान वोडाफोन कस्टमर केयर

राजस्थान राज्य में Vodafone कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करने के लिए मोबाइल में 9828098280 डायल करे और अपनी समस्या बताएं।

गुजरात वोडाफोन कस्टमर केयर

गुजरात राज्य में Vodafone कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करने के लिए डायल करें 9825098250

हरियाणा राज्य वोडाफोन कस्टमर केयर

हरियाणा राज्य में वोडाफोन कस्टमर केयर से संबंधित शिकायत दर्ज करने या अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल पर 9813098130 नंबर डायल करें।

पंजाब वोडाफोन कस्टमर केयर

पंजाब में Vodafone कस्टमर केयर सुविधा के लिए अपने मोबाइल पर 988809880 नंबर डायल करें।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना वोडाफोन कस्टमर केयर

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर 9885098850 है।

असम वोडाफोन कस्टमर केयर

असम राज्य में वोडाफोन से संबंधित शिकायत दर्ज करने या सिम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल पर 9706097060 डायल करें।

बिहार और झारखंड वोडाफोन कस्टमर केयर

बिहार और झारखंड में Vodafone नेटवर्क की सुविधा प्राप्त करने के लिए 9709097090 नंबर डायल करें।

चेन्नई वोडाफोन कस्टमर केयर

चेन्नई वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर 9884098840 है।

दिल्ली एनसीआर वोडाफोन कस्टमर केयर

दिल्ली/एनसीआर में वोडाफोन पर शिकायत दर्ज करने और नेटवर्क से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल पर 9811098110 डायल करें।‌

हिमाचल प्रदेश वोडाफोन कस्टमर केयर

हिमाचल प्रदेश राज्य में वोडाफोन नेटवर्क की सुविधा का लाभ उठाने के लिए 9736097360 डायल करें।‌

जम्मू-कश्मीर वोडाफोन कस्टमर केयर

जम्मू कश्मीर में वोडाफोन नेटवर्क या सिम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने या शिकायत दर्ज करने के लिए अपने मोबाइल पर 9796097960 डायल करें।

केरल‌ वोडाफोन कस्टमर केयर

केरल‌ राज्य में सिम खोने या नेटवर्क से संबंधित सुविधा प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल पर वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर 9846098460 पर संपर्क करें।

कोलकाता वोडाफोन कस्टमर केयर

कोलकाता राज्य में वोडाफोन नेटवर्क से संबंधित सुविधा प्राप्त करने के लिए 9830098300 पर संपर्क करें।

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ वोडाफोन कस्टमर केयर

मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ में Vodafone कस्टमर केयर संबंधित सुविधा का लाभ उठाने के लिए 9713097130 नंबर पर संपर्क करें।

महाराष्ट्र एवं गोवा वोडाफोन कस्टमर केयर

महाराष्ट्र एवं गोवा में वोडाफोन कस्टमर केयर संबंधित सुविधा का लाभ उठाने के लिए 9823098230 पर संपर्क करें।

उड़ीसा वोडाफोन कस्टमर केयर

उड़ीसा राज्य में वोडाफोन नेटवर्क से संबंधित जानकारी प्राप्त करने और शिकायत दर्ज करने के लिए Vodafone कस्टमर केयर नंबर 9776097760 है।

तमिलनाडु वोडाफोन कस्टमर केयर

तमिलनाडु राज्य में वोडाफोन नेटवर्क से संबंधित सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए Vodafone कस्टमर केयर नंबर 9843098430 डायल करें। 

पश्चिम बंगाल वोडाफोन कस्टमर केयर

पश्चिम बंगाल में वोडाफोन नेटवर्क से संबंधित सुविधाओं का लाभ उठाने या शिकायत दर्ज करने के लिए 9732097320 नंबर डायल करें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Vodafone कस्टमर केयर नंबर से संबंधित जानकारी दी है।

ऐसे ही अन्य नेटवर्क से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए और लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

Leave a Comment