Canara Bank Balance Check Number-केनरा बैंक भारत की private बैंक में से एक है। इस bank को मैंगलोर में सन 1906 में स्थापित किया गया था जिसका मुख्यालय कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित है। यह एक पब्लिक बैंक है एवं इस बैंक की भारत में कुल 6,500 से भी अधिक शाखाएं और 15,000 ATM मौजूद है।
यदि आप भी केनरा बैंक के कस्टमर हैं तो आप भी इसकी विश्व स्तरीय बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। केनरा बैंक ने टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपने कस्टमर के समय की काफी बचत की है। बैंक के द्वारा बनाया गया मोबाइल एप इसके customers की सबसे अधिक मदद करता है जिससे online कई प्रकार की ऑनलाइन सुविधा बैंक के द्वारा अपने कस्टमर को दी जाती है।
Canara Bank Balance Check Karane ka kya hai Number hai?
केनरा बैंक के द्वारा Banking transaction को करने के लिए कस्टमर कई तरीकों का उपयोग कर सकते हैं जिनमें ATM card, Online Passbook, Net banking एवं मोबाइल बैंकिंग आदि के द्वारा खाते में पड़ी हुई धन राशि की जानकारी आसानी से पता कर सकते हैं।
खास बात यह है कि केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर के द्वारा बैंक के उपभोक्ता अपना bank balance check कर सकते हैं यदि आप केनरा बैंक के उपभोक्ता है तो आपको भी Canara bank balance check number पता होना चाहिए।
Canara Bank Balance Check Number-
केनरा बैंक के उपभोक्ता अपने खाते का बैंक बैलेंस जानने के लिए केनरा बैंक कस्टमर मिस्ड कॉल नंबर पर call करके अपने खाते में पड़ी धनराशि को check कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपका Mobile number उस खाते से पंजीकृत होना आवश्यक है तभी आप इस number के द्वारा bank balance check कर पाएंगे। यदि आपका mobile number बैंक खाते से पंजीकृत नहीं है तो आप bank balance को चेक नहीं कर पाएंगे। केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर हमने आपको नीचे दिया हुआ है जिस पर आप miss call करके अपने bank का balance चेक कर पाएंगे.
- केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर – 0901-548-3483
पंजीकृत mobile number के लिए खास सुविधा यह है कि वे Netbanking का लाभ ले पाएंगे।
मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर-
केनरा bank में आप मिनी स्टेटमेंट भी check कर सकते है। इसके लिए केनरा बैंक हिंदी भाषा में मिनी स्टेटमेंट भी प्रदान करता है। हिंदी में मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए आप नीचे दिए number पर call कर सकते है।
- Canara mini Statement Check Number- 0901-561-3613, 0901-573-4734