आज हम आपको Bank Account Me Mobile Number Register Application| Bank Account मे Mobile Number जोड़ने के लिए आवेदन पत्र से संबंधित जानकारी देंगे।
आजकल सभी प्रकार की सुविधा को प्राप्त करने के लिए हर वित्तीय, योजना, बैंक, बीमा, सरकारी आदि संस्थानों में आवेदन करने के दौरान मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। यदि आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर को दर्ज किया जाता है तो बैंक तथा योजना से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल नंबर पर आसानी मिल जाती है।
Bank Account Me Mobile Number Register Application
मोबाइल नंबर द्वारा बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है और ग्राहक तथा बैंक के बीच ग्राहक से संबंधित सभी जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है। मोबाइल नंबर द्वारा बैंक द्वारा प्रदान की जा रही ई-सेवा का लाभ उठाकर बैंक के सभी काम घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े:-समग्र आईडी नाम से कैसे पता करे
आइए अब आपको बताते हैं कि Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए आवेदन पत्र ( Register Application) कैसे लिखा जाता है अतः बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप निम्नलिखित प्रकार से तैयार किया जाता है-:
सेवा में,
श्रीकांत वर्मा ( शाखा अध्यक्ष का नाम)
एसबीआई, द्वारका सेक्टर – 5, ( अपनी बैंक शाखा का नाम)
नई दिल्ली ( शहर, जिले का नाम)
विषय -: Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
आपसे निवेदन है कि मेरा नाम मनोज ( यहां अपना नाम लिखे) है। मैं आपकी एसबीआई बैंक शाखा द्वारका सेक्टर 5 ( अपनी शाखा का नाम और पता लिखें) का ग्राहक हूं। मेरी बैंक खाता संख्या —–(यहां अपनी खाता संख्या/बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से जुड़े ना होने के कारण मुझे अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है और मैं आपकी ई सेवा का प्रयोग भी नहीं कर पाता हूं तथा अन्य खाताधारकों की तरह मैं भी मोबाइल नंबर की सहायता से अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी और ई सेवा का उपयोग करना चाहता हूं। इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा के बारे में जानकारी दें ताकि मैं शाखा में जाकर अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से जोड़ सकूं। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम – रामकृष्ण ( अपना नाम लिखें)
खाता संख्या – ( अपनी खाता संख्या लिखे)
पता – ( अपना पता लिखें)
मोबाइल नंबर – ( अपना चालू और सही मोबाइल नंबर लिखे)
हस्ताक्षर – ( अपने हस्ताक्षर करें)
दिनांक – ( पत्र लिखने की दिनांक डालें)
नोट -:
ध्यान रहे आप जिस शाखा को पत्र लिख रहे हैं आपका पत्र उसी शाखा में और सही अधिकारी को मिलना चाहिए क्योंकि इस पत्र में आपकी खाता संख्या और आपके हस्ताक्षर शामिल हैं इसीलिए यदि आप गलत शाखा के पते पर पत्र को भेज देंगे तो आपके लिए यह बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकता है। इसलिए पत्र लिखते समय शाखा का सही पता जान ले और सही अधिकारी को पत्र बैंक शाखा में जाकर जमा करें।
इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसकी जानकारी दी है।
ऐसे ही अन्य बैंक अकाउंट से संबंधित पत्र लिखने, ऑफिशल एप्लीकेशन लिखने आदि के लिए तथा उसके प्रारूप को जानने के लिए हमारे वेब पोर्टल को फॉलो करें।