निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा देश मे निवास करने वाले व्यक्तियो के लिए एक सरकारी दस्ताबेज उपलब्ध कराया जाता है जिसे निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) कहा जाता है जो हमारे मूल स्थान जहाँ हम निवास करते है उसकी सम्पूर्ण जानकरी होती है।  आज के समय मे यह प्रत्येक गवर्मेन्ट फॉर्म, सरकारी दफ्तरों, रोजगार, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने में अधिक पड़ती है। हर व्यक्ति द्वारा अपने निवास स्थान की जानकारी के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यह प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य होता है एवं इसका उपयोग अपने जन्म स्थान को शिद्द करने के लिए आवश्यक है। इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी इसके द्वारा लिया जा सकता है। निवास प्रमाण पत्र प्रदान करने की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसके माध्यम से हम घर बैठे ही अपना निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि इससे पहले यह व्यवस्था ऑफलाइन माद्यम से थी जिससे जनता और सरकार दोनों को कई प्रकार की परेशानियों को सामना करना पड़ता था। परन्तु समय के साथ डिजिटल इंडिया के द्वारा इस समस्या को अब ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से कर दिया है निवास प्रमाण पत्र को बनबाने के किन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है और आप कैसे बनवा सकते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको नीचे दी हुई है।

Niwas Praman Patra हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

निवास प्रमाण पत्र के लिए आपको अपने राज्य की e-district website पर जाकर niwas praman patra के लिए आवेदन करना होगा जहाँ से आप अपने राज्य की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। niwas praman patra के लिए आप आवश्यक documents नीचे दिए हुए है-

 Website- https://www.india.gov.in/e

(Important Documents)

  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र

आवेदन करने की प्रक्रिया-

1.)मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले website पर जाना होगा।

2.)वेबसाइट open करने के बाद आपको स्थान मूल niwas praman patra का Application form दिख जाएगा।

3.) इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर Click कर देना है।

4.)एप्लीकेशन फॉर्म मे जानकारी को fill करिये और अपने सभी documents को upload कर देना है।

5.)इसके बाद अपनी दो passport size फ़ोटो भी लगाना है।

6.) अब आवेदन शुल्क जमा करके form को submit कर देना है और आप शुल्क का Print out निकाल ले।

आपका निवास पत्र लेखपाल की अनुमति के बाद बना कर भेज दिया जाएगा।


Leave a Comment