Paytm Kaha ki company hai ? 2024

Paytm Kaha ki company hai-PAYTM एक भारतीय E-commerce company है जिसकी स्थापना सन 2010 में हुई थी। यह company मूल रूप से One97 communication के अधीन है जो कि शुरुआत में Mobile और DTH recharge किया करती थी। इस company के संस्थापक विजय शेखर शर्मा है, जिन्होंने इस company को इस मुकाम तक पहुँचाया। paytm का मुख्यालय Noida में स्थित है।

पेटीएम किस देश की कंपनी है?-Paytm Kaha ki company hai

Mobile और DTH Recharge में मिली सफलता के बाद अब यह बिजली के bill, Gas के bill, बिल भुगतान, shpping और E-commerce shopping एवं Tickets की भी सुविधा प्रदान करने लगी। साल 2012 में paytm ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद flipcart, amazon और snapdeal के व्यापार की तरह की अपने व्यापार और सुविधाओं, उत्पादों को उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया।

PAYTM आज के समय मे बहुत ही लोकप्रिय Company बन चुकी है। Digital payment सुविधाएँ देने वाली यह company अपने cashback offers और कई तरह की facilities के कारण लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी ही रहती है। सन 2014 में, company भारत के सबसे बड़े भुगतान platform के रूप में Paytm wallet को launch जिसके बाद से यह online payment का पहला digital bank बन गया।

Recharge & bill payment:

 Prepaid और postpaid Mobile recharge करने के अलावा paytm के द्वारा DTH bill, online shopping bill भी किये जा सकते है। Paytm App का उपयोग आप Android mobile और iOS दोनों में ही कर सकते है।

भुगतान –

  • Mobile & DTH  Recharge
  • Electricity bill payment
  • Cylinder booking
  • Pay loan, metro, LIC premium
  • Broadband/ landline bill
  • Water & challan

सेवायें

वर्ष 2014 में, company ने 40 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ भारत के सबसे बड़े mobile payment platform के रूप में Paytm wallet को launch कर दिया। जिसके बाद  Online payment करने के लिए Uber, BookMyShow और MakeMyTrip जैसी intenet payment system को छोड़ कर लोगो मे paytm payment को पसंद किया जाने लगा।

 इसके बाद company ने वर्ष 2017 में एक नया bank launch किया जिसका नाम Paytm Payment Bank Limited (PPBL) रखा गया था। इसके बाद से सभी paytm account wallet  अब paytm bank के रूप में उपयोग कर सकते थे। लेकिन इसके बाद paytm kyc  करवाना आवश्यक हो गय

 सेवायें-

  • Bus ticket booking
  • Online Flight ticket booking
  • Hotel, Oyo, Olla, train ticket etc.

Read Also-Vidmate Kaha ki company hai?

PAYTM KYC & Payment system 2017

Paytm Payment Bank Limited (PPBL) सुविधा लागू होने के बाद प्रत्येक Paytm wallet को kyc करवाना आवश्यक हो गया था। Paytm kyc करने के तीन प्रकार है जिनकी अपनी सुविधा और limitation है।

Payment system-

  • Direct pay (scan)
  • UPI Money transfer
  • Wallet to Bank
  • Paytm Wallet

●PAYTM का Full form “Pay Throw Mobile” होता है जिसका हिंदी में मतलब ” mobile से भुगतान” है।

●Paytm के विश्व भर में लगभग 350 million active user है।


Leave a Comment