आज का हमारा आर्टिकल SRH Full Form है। इस आर्टिकल में हम आपको SRH के मालिक कौन है और इस टीम से संबंधित अन्य जानकारी देंगे।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाला आईपीएल सबसे पसंदीदा टी20 टूर्नामेंट में से एक है और यह आईपीएल टूर्नामेंट बहुत लोकप्रिय भी है। सभी टूर्नामेंट मैच में से आईपीएल टी20 टूर्नामेंट की लोकप्रियता सबसे अधिक है और विश्व भर में यह क्रिकेट और नॉन क्रिकेट फैंस द्वारा देखा जाने वाला टूर्नामेंट है।
स्पोर्ट्स चैनल पर आईपीएल t20 का लाइव टेलीकास्ट द्वारा बहुत से कमाई की जाती है और आईपीएल में बहुत सारी कंपनियां आईपीएल की स्पॉन्सरशिप पाने की हर साल कोशिश करती है। आईपीएल में लोकप्रिय है कि हर कंपनी स्पॉन्सरशिप के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे को कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल को ऑफर करती है। आईपीएल में भाग लेने वाली लगभग सभी टीम बहुत ही जोश के साथ खेल के मैदान में उतरती है। इस आर्टिकल में हम आपको SRH टीम का मालिक कौन है और इस टीम से संबंधित अन्य भी जानकारी आपको दी जाएगी।
SRH Full Form क्या है?
SRH Full Form Sunrisers Hyderabad है। SRH के हिंदी अर्थ सनराइजर्स हैदराबाद है।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक कौन है?
आईपीएल में भाग लेने वाली 8 टीमों में से एक सनराइज हैदराबाद भी है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक यानी एसआरएच टीम के मालिक कलानिधि मारन एवं सन नेटवर्क है। सन नेटवर्क कलानिधि मारन की ही कंपनी है। जानकारी के मुताबिक कलानिधि मारन दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में गिने जाते हैं।
अमेरिकन कंपनी फॉर्ब्स की सूची के मुताबिक कलानिधि की सालाना कमाई 330 करोड डॉलर है। भारतीय सूची के अनुसार सबसे अधिक कमाई करने वाले लोगों में उनका स्थान 36वें नंबर पर आता है तथा वही दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाले लोगों में इनका स्थान 372वें नंबर पर आता है।
Also Read- CSK का मालिक कौन है?
सनराइजर्स हैदराबाद का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के वर्तमान कप्तान डेविड वार्नर है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी तथा दिशा निर्देश के साथ एवं टीम के अन्य खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल के 2016 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर आईपीएल T20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की शुरुआत से ही अपने खेल के बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। टीम के मालिक ने बेहतर खिलाड़ियों के चुनाव के दौरान एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को चुना है जो आईपीएल T20 टूर्नामेंट के दौरान अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन देने में कामयाब रहते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी शामिल है-:
- डेविड वॉर्नर ( captain and opening batsman)
- जॉनी बेयरस्टो ( opening batsman)
- केन विलियमसन ( middle order batsman)
- मनीष पांडे ( middle order batsman)
- श्रीवत्स गोस्वामी ( wicket keeper batsman)
- ऋद्धिमान साहा ( wicket keeper batsman)
- केदार जाधव ( middle order batsman)
- प्रियम गर्ग ( middle order batsman )
- विजय शंकर ( bowling all rounder)
- अभिषेक शर्मा ( batting all rounder)
- अब्दुल समद ( bowling all rounder)
- विराट सिंह ( batsman)
- मिचेल मार्श ( bowling all rounder)
- जेसन होल्डर ( bowling all rounder )
- मोहम्मद नबी ( batting allrounder )
- राशिद खान ( leg spinner)
- शाहबाज नदीम ( left arm spinner)
- भुवनेश्वर कुमार( fast bowler)
- टी नटराजन ( fast bowler)
- संदीप शर्मा ( fast bowler)
- खलील अहमद ( fast bowler)
- सिद्धार्थ कौल ( fast bowler)
- बेसिल थंपी ( fast bowler )
- जगदीश सुचित ( left arm spinner )
- मुजीब उर रहमान ( left arm spinner )
इस आर्टिकल में हमने आपको सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मालिक कौन है और अन्य संबंधित जानकारी दी है।