Dell Kaha ki company hai?

Dell Kaha ki company hai-DELL एक बहु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी company है जो कि बड़े पैमाने ओर computer, pc ,laptop और अन्य उत्पादों का निर्माण करती है। इस company के द्वारा computer बनाना, sofyware, hardware, और उनकी repair करने का कार्य किया जाता है।

डेल किस देश की कंपनी है?-Dell Kaha ki company hai

दुनिया की सबसे बड़ी pc उत्पादन करने वाली यह company अमेरिका के अलावा दुनियाभर में लगभग 1.65 लाख लोगो को कार्य उपलब्ध करवाती है। आज से 36 साल पहले 1 February 1984 को इस company  की स्थापना की गई थी जिसका मुख्यालय अमेरिका के Round Rock, Texas में स्थित है। इस company के संस्थापक Michael Dell है।

Dell  First Computer Design

1985 में dell ने अपना पहला Computer launch किया था जिसका नाम टर्बो pc था। उस समय यह computer लगभग 795 doller में बेचा गया था। इसके बाद conpany ने अपने उपभोक्ताओं के लिए direct बिक्री करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर छपने वाली computer पत्रिकाओं में Dell pc का विज्ञापन देकर custumers से order लेना प्रारंभ किया था। इसके बाद company की बिक्री प्रत्येक order पर product की कमाई के साथ एक वर्ष में लगभग 73 million से अधिक रुपये कमाए। इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद Dell computers की अपनी पहचान बन चुकी थी।

Dell products

Dell presonal computers के अलावा अन्य products जैसे software और hardware computer के parts आदि भी बेचने का कार्य करता है। यह अन्य निर्माताओं द्वारा बनाए गए products को भी बेचता है। Dell company के द्वारा बनाए जाने वाले products को हमने नीचे दिया हुआ है।-

Product-

  • personal computers (PCs)
  •  Servers
  •  Data storage devices
  •  Network switches
  •  Software
  •  Computer peripherals
  •  HDTVs
  •  Cameras
  •  Printers and electronics built
  • Smartphones
  • Television

डेल अपनी electronic commerce और services के लिए जाना जाता है इसकी विशेष product quality, models और ‘build to door’ services के कारण यह ग्राहकों के लिए personal computer(Pc) बनाने वाली विश्वसनीय conpany बन चुकी है। सन 2014 में Dell company Fortune 500 की श्रेणी में 51 वे स्थान पर थी। इसके बाद यह company बहुत ही तेजी से बहु राष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आई। सन 2020 तक यह lenovo और HP जैसी company के बाद विश्व का तीसरा सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली company बन चुकी हैं। आँकड़ो के मुताबिक Dell company का वर्ष 2019 में कुल revenue US $90.6 billion था।

  • Dell विश्व का सबसे बड़ा Personal computer (pc) विक्रेता /शिपर है एवं यह texas की छठी सबसे बड़ी company है।
  • Dell company की आधिकारिक websitewww.dell.com

Related Post-


Leave a Comment