DOPBNK full form in Hindi-डीओपी बैंक क्या है?

आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको DOPBNK full form के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी तथा सरल शब्दों में DOPBNK meaning in Hindi and English को परिभाषित किया जाएगा।

DOPBNK full form Kya Hai?

आईए आपको सरल शब्दों में DOPBNK full form के बारे में बताएं‌-:

DOPBNK full form in Hindi ( डीओपी बैंक फुल फॉर्म इन हिंदी) का अर्थ “पोस्ट बैंक विभाग” है।

DOPBNK full form in english (डीओपी बैंक फुल फॉर्म इन इंग्लिश) का अर्थ “Department of Post Bank” है।

Department of Post Bank को भारत में अन्य नामों जैसे भारतीय डाक विभाग (Department of Indian Post)  या इंडिया पोस्ट ( India Post) से भी जाना जाता है। भारतीय डाक विभाग द्वारा समस्त भारत में पोस्ट का व्यापार को संचालित किया जाता है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट बैंक भारत संचार मंत्रालय की निगरानी में काम करता है।‌

DOPBNK internet banking

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट बैंक यानि इंडिया पोस्ट अपने खाताधारकों को अब इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करता है जिसे DOPBNK internet banking के नाम से जाना जाता है।‌ इसके तहत अब इंडिया पोस्ट के खाताधारक घर पर बैठकर ही अपने मोबाइल की सहायता से पोस्ट आफिस सेविंग अकाउंट से संबंधित सभी कार्य आनलाईन कर सकेंगे।‌

  • इस सुविधा का लाभ केवल वही उठा सकते हैं जिनका भारतीय डाक विभाग में सिंगल या ज्वाइंट सेविंग अकाउंट होगा।
  • इसके एटीएम, डेबिट या एक्टिव डीओपी ( Dop) भी होना चाहिए।
  • केवाईसी दस्तावेज का होना जरूरी है।
  • पेन कार्ड, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी भी होनी चाहिए।

DOPBNK internet banking को एक्टिवेट इस प्रकार करें -:

  • आपको अपनी नजदीकी डाक विभाग शाखा में जाना‌ होगा तथा इंटरनेट बैंकिंग फार्म की मांग करनी होगी।
  • अब फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही ढंग से भरे तथा जरूरी दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच करें।
  • इसके बाद आप फार्म को जमा करा दें और फिर आपके फार्म की जांच होगी।
  • जांच के पश्चात आपके मोबाइल पर एक मैसैज आएगा जिसमें url मौजूद होगा।
  • इस url पर क्लिक करते ही यह आपको एक पेज पर ले जाएगा जहां ‘ New user activation” आप्शन नजर आएगा।
  • इस आप्शन पर क्लिक करें और पूछी गई सभी जानकारी भरें।
  • इसके पश्चात एक पासवर्ड सेट करें। जिसकी सहायता से आप भविष्य में dob internet banking पर लॉगइन कर सकेंगे।
  • इस प्रकार आप dob internet banking के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Post office Saving account कैसे खोलें ?

  • पोस्ट आफिस में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आप नजदीकी डाक विभाग शाखा में जाकर post office Saving account form ले सकते हैं।
  • इसके बाद फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच करके विभाग में जमा करा दें।
  • इसके बाद अधिकारी आपसे न्यूनतम राशि जमा करने को कहेगा।
  • इसके बाद आपका पोस्ट आफिस सेविंग अकाउंट खुल‌ जाएगा।

Leave a Comment